June 01, 2021
0
मलेरिया विभाग छिंदवाड़ा द्रारा मलेरिया निरोधक माह जून 2021 का शुभारंभ किया गया।
छिन्दवाड़ा - प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी मलेरिया निरोधक माह जून 2021 का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया द्रारा मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मलेरिया निरोधक माह जून मे विभिन्न गतिविधियां जैसे-मलेरिया रथ द्रारा मलेरिया हाईरिस्क गांवो मे माइकिंग द्रारा मलेरिया बचाव के लिए प्रचार प्रसार मलेरिया रथ मे RDK द्रारा बुखार की जांच की जायेगी साथ ही हाईरिस्क गांवो/दूरस्थ पहुंच विहिन गांवो मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एंव आशा द्रारा डोर टू डोर फीवर सर्वे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एंव आशा का सेक्टर स्तर पर प्रशिक्षण दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
खंड स्तर पर अंतर्विभागीय समन्वय बैठक 15 सेक्टर स्तर पर मलेरिया कार्यशाला मलेरिया हाईरिस्क 40 पंचायतों मे मलेरिया एडवोकेसी द्रारा प्रचार प्रसार 10 हाट बाजारों मे प्रदर्शनी जिसमे मच्छर प्रजनन स्थल लार्वा मच्छर आदि का प्रदर्शन किया जायेगा।
इसका उदेश्य मानसून के पुर्व मलेरिया का कारण उसका प्रसार मच्छर की उत्पत्ति स्थल उन्हें नष्ट करने के उपाय मलेरिया से बचाव व नियंत्रण की जानकारी जनसमुदाय को ज्यादा से ज्यादा पंहुचाया जाना है।
इसका मुख्य कारण मानसून सत्र मे बारिश का जल जगह जगह गड्ढों में जल पात्रो मे अनुप्रयोगी वस्तुओं मे एकत्र हो जाता है। जहा मच्छरों का प्रजनन अधिक होता है जिससे मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया डेंगु चिकनगुनिया का प्रसार होने लगता है।
मलेरिया माह जून के शुभारंभ के अवसर मे जिला मलेरिया अधिकारी श्री देवेंद्र भालेकर डाँ शरद बंसोड जिला स्वास्थ्य अधिकारी 1 डाँ डी सी धुर्वे जिला स्वास्थ्य अधिकारी 2 डाँ प्रमोद वासनिक जिला मिडिया अधिकारी एंव समस्त कार्यालय स्टाप मौजुद रहे।
जिला मलेरिया विभाग छिंदवाड़ा
Tags

