कपडा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा द्रारा जरुरत मंद परिवारों को वितरण की खाद्य सामग्री
May 31, 2021
0
*//कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा द्वारा लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों को वितरण की खाद्य सामग्री//*
*कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा*
के माध्यम से समस्त जिले के विकास खण्डों में लगातार संचालित (राशन किट) खाद्य सामग्री वितरण अभियान के अंतर्गत *दिनांक 1 मई 2021 से 31 मई 2021* तक *2469 जरूरतमंद परिवारों* को घर घर जाकर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए , सभी दानदाताओं के सहयोग से कपड़ा बैंक की यूनिट और कपड़ा बैंक की " वुमन गुर्प " टीम के विशेष योगदान से सेवा कार्य अंतर्गत " राशन किट " का वितरण किया गया इस संबंध में कपड़ा बैंक द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए थे। और उन नंबरों के आधार पर भी सूचना प्राप्त होते ही जनसेवा मानव सेवा के अंतर्गत लोगों को राशन किट उपलब्ध कराई गई।इस कार्य को सफल बनाने और लोगों की सेवा मैं पूर्ण सहयोग देने के लिए समस्त दानदाताओं, शासन प्रशासन एवं पत्रकार साथियों का हृदय से कपड़ा बैंक आभार व्यक्त करता है एवं *31 मई 2021 के उपरांत टोल फ्री नंबर की सुविधा को बंद किया जाता है!* कपड़ा बैंक का सोशल वर्क पूर्व गामी संगठन के नियमानुसार रेगुलर संचालित रहेगा, इस नेक काम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का पुनः बहुत-बहुत धन्यवाद संचालक एवं अध्यक्ष श्रीमती हेमलता महेश भावरकर, एडवोकेट दिनेश भावरकर मोनू पवार,दीपू शर्मा,सोनू पाटिल, संदीप भलावी, मनीष कुशवाहा, हरीश नागले,सोनी जी,मिंटू साहू,गोलू भाईजान,छोटू भाईजान,भानु यादव,सूरज राजपुत,संदीप भाई,
चैनेन्द्र टेकाम,रिंकु चौरिया, सारिक खान,प्रमोद पाल का जमीनी स्तर पर विशेष योगदान रहा!


