Type Here to Get Search Results !

जन्मदिन के शुभ अवसर पर पुलिस जवान ने रक्तदान करके पीढित मरीज की बचाई जान

0
*जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश सेवा में लगे पुलिस कर्मी ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान* *जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया। कोरोना काल की विषम परिस्थितियां होने के उपरांत भी हम जिले से मरीजों के प्राण बचाने में निरंतर निःशुल्क व निःस्वार्थ भाव से रक्तदान सेवा प्रदान कर रहे हैं। आज जिले में 2 गम्भीर मरीजो को 3 यूनिट रक्तदान करवाया गया। जिसमें जिला छिंदवाड़ा पुलीस कर्मी जागते रहो ग्रुप सक्रिय रक्तदाता रंजीत सिंह राजपूत इनका आज जन्मदिवस भी है इनका ब्लड ग्रुप 🅱️➕ एवं साथ ही लोकेश रघुवंशी परासिया निवासी इनका ब्लड ग्रुप 🆎➕ आज छिंदवाड़ा प्राइवेट ब्लड बैंक में अपना अमूल्य रक्तदान कर परासिया कैंसर पीड़िता मरीज के प्राण बचाने में सहायता किया है। इसके साथ ही आज श्रीमान मयंक जैन ने जमतरा निवासी गर्भवती महिला जिसे डिलीवरी होना था उसको जिला अस्पताल में रक्तदान कर जच्चा एवं बच्चा के प्राण बचाए नर सेवा श्री नारायण सेवा के अंतर्गत यह आप सभी रक्तदाताओं ने अत्याधिक सराहनीय, प्रसंसनीय, अनुकरणीय निःस्वार्थ मानव सेवा कार्य किया। जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप आपका हृदय से कोटि-कोटि धन्यवाद करता है !! निरन्तर जिला छिंदवाड़ा में जरूरतमंद पीड़ित मरीजो को निःशुल्क रक्तदान सेवा प्रदान करते हुए आज जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप का 1349 वा रक्तदान पूर्ण हुआ।*

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW