यूवा कांग्रेस छिंदवाड़ा द्रारा धरना देकर विरोध दर्ज कराया गया पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफ.आई.आर करने के संदर्भ
May 24, 2021
0
प्रेस विज्ञप्ति
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर की गई एफ.आई. आर. के विरोध में एन.एस.यू.आई. ने दिया धरना
छिंदवाड़ा - जिला एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष आशीष साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा. कमलनाथ जी पर राज्य सरकार राजनैतिक द्वेष भावना के कारण झूठी एफ.आई.आर. द्वारा झूठी एफ.आई.आर. दर्ज की गई है । एन.एस.यू.आई. शिवराज सरकार द्वारा की गई इस कायराना हरकत की निन्दा करती है । इसके विरोध में आज प्रदेश महासचिव शाहिद खान के नेतृत्व में जिला एन.एस.यू.आई. द्वारा फब्बारा चैक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कोरोना गाईड लाईन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदेश महासचिव शाहिद खान ने बताया कि इस कोरोना महामारी में प्रदेश में लाखों लोगों की मृत्यु हुई है, इस बात को मा. कमलनाथ जी ने उठाया यह बात पूर्णतः सत्य है, चूंकि सरकार मौत के आंकड़ों को छुपाना चाहती है इसलिये मा. कमलनाथ पर झूठी एफ.आई. आर. दर्ज की गई है । इसके विरोध में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल एफ.आई.आर. वापस लेने की मांग की गई । विरोध प्रर्दशन के धरना स्थल पर नायब तहसीलदार एवं सी.एस.पी. ने पहुॅचकर समझाईश दी गई एवं मौके पर ज्ञापन पर माध्यम से मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया । एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष आशीष साहू ने चेतावनी दी है कि यदि मा. कमलनाथ के उपर की गई एफ.आई.आर. वापस नहीं ली जाती है तो आगामी समय पर जिला एन.एस.यू.आई. द्वारा संपूर्ण जिले में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जबावदारी जिला प्रशासन की होगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव शाहिद खान, जिलाध्यक्ष आशीष साहू, प्रणीत अल्डक, सुमित दुबे, वेदान्त दुबे, नीरज सूर्यवंशी, गौरव पराते, विशाल सोनेकर, वरूण जायसवाल, शुभम अहिरवार, पुष्पराज पटेल एवं अन्य एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सादर प्रकाशनार्थ ।
दिनांक: 24.05.2021
अजय वर्मा
जिला सचिव एनएसयूआई छिंदवाड़ा आई टी सेल सोशल मीडिया विभाग
