Type Here to Get Search Results !

1000 करोड़ हुआ सहकारी बैंक छिंदवाड़ा का डिपॉजिट

0
*तीन लाख अमानतदारों का अटूट विश्वास* *1000 करोड़ हुआ सहकारी बैंक का डिपाजिट* *छिंदवाड़ा -* बीते तीन वर्षों में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा ने अपने डिपॉजिट को दोगुना करने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है बैंक की वर्ष 2018 में 498 करोड़ की अमानत थी वहीं यह आज 2018 की तुलना में दोगुनी रफ्तार से बढ़कर 1000 करोड़ की हो गई है सहकारी बैंक की अपनी 26 शाखाओं में तीन लाख से भी अधिक अमानतदार है बैंक से जुड़ी 146 समितियों इस समय अपनी जिले भर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा विगत 10 वर्षो से निरन्तर लाभ अर्जित कर वर्ष दर वर्ष निरन्तर उत्तरोत्तर प्रगति की जा रही है बैंक से जुड़ी शाखाओं से संबद्ध 146 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से 233783 कृषक जुड़े हुए हैं ! बैंक इस समय संभाग में अव्वल है बैंकिंग नियमों के तहत ही बैंकिंग प्रबंधन का कार्य और कोर बैंकिंग प्रणाली के अनुसार कार्य शाखाएं कर रही है बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को अन्य व्यवसायिक बैंकों कि तरह नेफ्ट,आर टी जी एस , एटीएम कि सुविधाएं भी दी जा रही है इसके अलावा शासन की अन्य योजनाओं के लाभ के साथ विशेष रूप से शासन की शून्य प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ कृषकों के बड़े वर्ग तक पहुंचाने में बैंक अहम भूमिका निभा रहा है!

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW