http://www.aspnews.com
May 24, 2021
0
*यातायात डांसिंग कॉप रंजीत सिंग से रुबरु हुए युवा*
*कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में जहां पूरा देश चपेट में हैं, ओर इस महामारी के दौर में जहां पूरे देश मे विभिन्न सामाजिक संगठन और समूह ओर बड़े बड़े समाज सेवी मानवता का परिचय दे रहें हैं तो इस क्रम में छिन्दवाड़ा के संगठन और युवा भी पीछे नही हैं!*
*छिन्दवाड़ा से विभिन्न संगठनों से आगे आकर जिम्मेदार युवाओ की पहल ने लॉक डाउन में समय का सही उपयोग करते हुए पीड़ित परिजनों की मदद के उद्देश्य से व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर 17 अप्रैल से मदद की लिए परेशान लोगो की मदद करने की अनूठी पहल शुरू की ओर लगातार अपनी सेवाओं से अभी तक छिन्दवाड़ा सहित पूरे देश मे हज़ारों लोगों को मदद देते हुए उनके जीवन मे एक नया जोश, उमंग, उत्साह और जरूरतमंद के काम आने की ज्योति जला चुके हैं।*
*हम होंगे क़ामयाब और उम्मीद के उदय व्हाट्सएप ग्रुप के जिम्मेदार सदस्यो ने अपने तक आने वाली लीड्स के माध्यम सही जानकारी और जरूरत की चीज़ों की उपलब्धता को सुनिश्चित करवाते हुए मानवता का उदाहरण देते हुए , इच्छाशक्ति हो तो आप घर बैठे भी किसी के काम आ सकते हो का उदाहरण दिया..*
*इसी क्रम में कल ग्रुप के द्वारा इंदौर के यातायात डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के मोटिवेशनल ज़ूम वेबिनार के माध्यम से भी लोगों में उत्साह और विपरीत समय में जरूरतमंद की मदद करने की अपील की ।*
*ज़ूम में वेबिनार में जुड़े सैकड़ो प्रतिभागियों को यातायात सिंघम रंजीत सिंह ने उदबोधित करते हुए कहां की यह जीवन हमें हमारे देश के लिए कुछ करने के लिए मिला हैं*
*हमारे जीवन का एक लक्ष्य होना चाहिए और वह हमारे देश के लिए अपने जीवन को अच्छे और सच्चे कार्यों को कर्तव्य रहते हुए समर्पित करना चाहिए, हम सब किसी न किसी की मदद करेंगे तो देश मे कोई भी मददगार परेशान नही होगा, हमारी रोज की सुबह और रात हमारे देश के लिए, हमारे माता पिता के लिए होनी चाहिये, इस विपरीत समय मे बहुत से जरूरतमंद हमारी मदद की आस में बैठे हैं उन्हें निराश नही होने देना हैं।*
*उन्होंने देश के युवाओं से अपील की है आप सब जिम्मेदार बनें, अनुशासित रहें और जरूरतमंदों की मदद करे...ट्रैफिक नियमो का पालन कर स्वयं के शिक्षित ओर जिम्मेदार होने का परिचय दे

