Type Here to Get Search Results !

मेहरा समाज की गूगल मीट संगोष्ठी सम्पन्न

0
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *सुझाव एवं विचार मंथन संगोष्ठी* *आज30 मई* 2021 *संडे* *गूगल मीट एप* के माध्यम से मेहरा समाज कस*online* कार्यक्रम सम्पन्न *सर्वप्रथम मेहरा समाज महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीजी पी मेहरा ओर प्रांतीय अध्यक्ष मेहरा समाज मप्र श्री जागेश्वर सुरजे जी ने बाबा साहेब अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्जलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।* *कार्यक्रम की अध्यक्षकता प्रांतीय मुख्य सलाहकार श्री ब्रजेश वट्ट जी ने की* *Pay back to society* की अवधारणा पर *_100 रूपए_* प्रति माह *अंशदान योजना* पर सभी *सामाजिक जनो से सुझाव ओर सकारात्मक विचार आये।सभी समाज जनो ने इसे समाज के लिए हितकारी योजना और जिन्हें वास्तव में सहायता की आवश्यकता है उनके लिए बहुत ही अच्छी योजना है , विचार आये। *सभी ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये जिसपर मंथन करके योजना को निर्धारित नियमो ओर शर्तो के तहत कार्यरूप में परिणित किया जाएगा 🙏* कार्यक्रम में करीब करीब 100 सामाजिक जन उपस्तित हुए।जिसमे होशंगावादसे अध्यक्ष एस पी मेहरा जी,संजयसिंग जी,श्री बामलिया जी, बी बी मेहरा ,भोपाल से पदमेश सुरजियाजी प्रीति मेहरा जी, शीतल डेहरिया जी,अर्जुन डेहरिया, निवारिया जी,,जबलपुर बी एल झारिया जी,नरसिंगपुरविधि झारिया जी ,सिवनी से प्रांतीय अध्यक्ष पार्वती डेहरिया जी,संतोष डेहरिया जी प्रदीप डेहरिया अध्य्क्ष मोहन डेहरिया गोपाल डेहरिया,मनोहर डेहरिया जी,छपारा से जनक झारिया जी, ,बालाघाट शैलेन्द्र डेहरिया,अनूपपुर राजेश डेहरिया, ,हरदा अध्य्क्ष रामचन्द्र सावरे जी ऊषा सावरे,नागपुर से उमाशंकर गोहिया देवेंद्र डेहरिया,। वीरचन्द्र मेहरा ,बसंत सोने,ड़ी के डेहरिया, राधेलाल जी,देवेंद्र सुरजे परासिया से लक्ष्मी गोविंद्र डेहरिया,अमरवाड़ा से ब्रम्हांन्द डेहरिया,वंदना डेहरिया,धनोरा से मोहन डेहरिया, छिन्दवाड़ा से सुश्री कमला डेहरिया,दारासिंग डेहरिया,विनोद डेहरिया जी अंजना बघेल जी, ओर भी अन्य साथी गण जिनका नाम नही लिख पायी, *आप सबके आभारी है आप सब कार्यक्रम में उपस्तित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया* *इस आयोजन का लाभ उठाये ओर अपने अमूल्य सुझाव ओर विचार हमारे साथ शेयर किये* *छिन्दवाड़ा टीम आप सबकी आभारी है और आगे भी कार्यकर्मो में आपका ऐसे ही साथ अपेक्षित है* *आभारी* मेहरा डेहरिया समाज छिन्दवाड़ा🙏

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW