युवाओ के लिए सुनहरा मौका पीएससी की तैयारी करने बाले विधार्थी अब निशुल्क आँनलाइन कोचिंग ले सकते हैं अनुभवी अधिकारियों के साथ
May 27, 2021
0
*छिन्दवाड़ा में एम.पी.पी. एस.सी. की तैयारी का सुनहरा अवसर*
~~~~~~~~~~~~~~
*सेवा ही संकल्प ग्रुप व महर्षि उत्तम स्वामी अकेडमी- छिन्दवाड़ा का ,प्रयास*
@@@@@@@@@@
*म. प्र. लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मिलेगा शिक्षण एवं मार्गदर्शन*
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
हर स्नातक शिक्षित का सपना होता है, जीवन मे एक बार PSC उत्तीर्ण कर प्रशासनिक अधिकारी बनने का ।
सिर्फ एक (ध्येय) से कुछ का यह सपना पूरा होता है व विभिन्न कारणों से कुछ लोगो का नहीं ।
*अभी मौका है*
जी हां P S C 2020 की
प्रारम्भिक परीक्षा
(Prelimanary exam) का ।
अप्रैल 2021 में होने वाली यह परीक्षा अब , सम्भवतः अगस्त या कुछ माह बाद में भी हो सकती है, जैसे संकेत मिले है।
*आपकी तैयारी*
जो परीक्षार्थी यह परीक्षा देने वाले है, निश्चित ही ,वर्षो से स्वयं ,या कोचिंग इंस्टिट्यूट या अन्य तरीकों से तैयारी कर रहे होंगे । लेकिन निम्न कारणों से आपकी तैयारी निश्चित ही प्रभावित हुई है।
👉 पिछले 1 वर्ष से कोरोना महामारी के कारण ।
✅ कई कोचिंग संस्थान बन्द है ।
✅ ऑनलाइन या अन्य माध्यमों से भी स्तरीय पढ़ाई नहीं हुई है।
✅ परिवार में या स्वयं को हुई कई, परेशानियों से भी पढ़ाई प्रभावित हुई है
अतः
➡️आपके स्तर से अब तक जो भी तैयारी हुई हो,अभी
भी
*समय*
है परीक्षा तक तैयारी चलते ही रहनी चाहिए ।
*👉तैयारी क्यों करें यह आपको पता है*
अब
*क्या करें🤝*
*कैसे करें🤝*
*कब करे🤝*
*कहाँ करे🤝*
*इन सबकी चिंता आप हम पर छोड़ दीजिए*
📚📚📚📚📚📚📚
*आपके लिए एक प्रयास*
*सेवा ही संकल्प ग्रुप छिन्दवाड़ा*
एवं
*महर्षि उत्तम स्वामी एकेडमी छिन्दवाड़ा*
अब ऐसे सभी PSC (Pre) 2020 Aspirants के लिए लाए है ,भरपूर
तैयारी का सुनहरा मौका
*कब से*
👉 ऑनलाइन क्लासेस 1 जून -2021 से
*आपके मार्गदर्शक ,शिक्षक*
अभी ऑनलाइन क्लासेस
1-- श्री बिपिन बिहारी ब्यौहार सर,
*( पूर्व अध्यक्ष म प्र लोक सेवा आयोग)*
2--श्री प्रकाश सिंह उइके सर,
*(मजिस्ट्रेट, मेगा मेमोरी एक्सपर्ट)*
3--श्री अमित सिसोदिया सर,
*(जिला न्यायाधीश, जबलपुर,म प्र पी एस सी 2008 टॉपर)*
4:-श्री आर बी सिंग सर,
*(रजिस्ट्रार,एम पी पी एस सी ,3 बार चयनित)*
व अन्य कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ,अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित की जाएगी।
*नोट:-*
➡️ऑनलाइन क्लासेस पूर्णतः निःशुल्क है ।
➡️ बैच में विद्यार्थी संख्या सीमित है ।
➡️ नोट्स निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे।
➡️ सिर्फ आगामी PSC परीक्षा में भाग लेने वाले ही पात्र होंगे ।
➡️विद्यार्थी पंजीयन 1 जून से पूर्व अनिवार्य है।
*रजिस्ट्रेशन हेतु निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें*
1:- सुश्री आराधना शुक्ला जी
8989630761
2:- डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा जी
9424947771
3:- श्री विनोद तिवारी जी
9425148114
4:-बलवन्त कड़वेकर
9424395953
👇👇👇👇👇👇👇
आपकी निश्चित सफलता के लिए
*सेवा ही संकल्प ग्रुप*
व
*महर्षि उत्तम स्वामी अकेडमी* द्वारा , लोक सेवा आयोग के पुर्व अध्यक्ष,PSC में पूर्व चयनित,
वरिष्ठ अधिकारियों,
न्यायाधीशों,व अनुभवी लोगो का एक विशेष पैनल शिक्षकों के रुप में तैयार किया गया है, ताकि ऐसे सफल ,अनुभवी व्यक्तियों का लाभ विद्यार्थियों को मिल सके।
✅✅✅✅✅✅✅
समय, समय पर छिन्दवाड़ा जिले के व प्रदेश के अन्य कई अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों व कुशल, शिक्षकों का मार्गदर्शन भी
सभी को प्राप्त होता रहेगा।
**********************
*आपको क्या करना है*
निःशुल्क तैयारी के लिए उपरोक्त नम्बरों पर शीघ्र पंजीयन
व 1 जून से
@ 🔛लाइनतैयारी
🔜🔜🔜🔜🔜🔜
🙏🙏
*सेवा ही संकल्प ग्रुप छिन्दवाड़ा*

