Type Here to Get Search Results !

ख्याति मेहरा का आई आई एम मे चयनित होने पर परिवार एंव समाजजनो मे खुशी का महौल

0
*ख्याति मेहरा का आईआईएम में चयन* *मेहरा समाज महासंघ के संयुक्त सचिव एवं होशंगाबाद टीम के सक्रीय सदस्य श्री संजय सिंह की बेटी कु. ख्याति मेहरा ने भोपाल से बीएससी के साथ साथ केट (CAT) की तैयारी कर इस आल इन्डिया लेबल की प्रतियोगिता परीक्षा दी ओर पहली बार में ही लखनऊ, रायपुर, राँची, नागपुर, उदयपुर ,सम्बलपुर जैसे महत्वपूर्ण आईआईएम में चयन हो गया है || यह परिवार के साथ साथ मेहरा समाज के लिए एक बहुत अच्छी उपल्ब्धि है!! बिटिया ख्याति मेहरा के बताया है कि लखनऊ देश का चौथे नम्बर का एवं देश का एक प्रतिष्ठित आईआईएम है जिसमें ज्वाईन जरून्गी!! ख्याति मेहरा का जन्म 08 जनवरी 2000 को होशंगाबाद में हुआ है यही प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए भोपाल में प्रवेश लिया जहाँ से बीएससी के साथ साथ केट की भी तैयारी की ओर प्रथम अवसर में ही केट निकाल लिया || लाकडाउन के दोरान कोचिंग बन्द होने पर घर से तैयारी की पढ़ाई का जुनून इतना था कि 12 घंटे लगातार पढ़ती रहती थी || ख्याति मेहरा एक मध्यम परिवार से है पिताजी श्री संजय सिंह पुलिस वायरलेस में है एवं माताजी श्रीमती माया मेहरा गृहणी है || एक मध्यम परिवार से निकलकर उच्च शिक्षा आईआईएम में चयन होना परिवार एवं समाज के लिये गर्व की बात है || हम ख्याति मेहरा के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ साथ इस शानदार उपलब्धि के लिए उनके मम्मी-पापा को भी बहुत बहुत शुभकामना एवं बधाई देते हैं ||* 🙏🙏🙏
नीलेश डेहरिया सम्पादक उग्रप्रभा

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW