Type Here to Get Search Results !

आठवीं बटालियन पुलिस चिकित्सालय में भी एसपी के प्रयासों से संचालित हो रहा है26 बेड का सर्व सुविधा

0

 

पुलिस मुख्यालय

मध्यप्रदेश*जनसंपर्क कक्ष समाचार*छिंदवाडा डीआरपी लाइन में 24 बेड का कोविड केयर सेंटर प्रारंभ*ऑक्सीजन सहित उपलब्ध रहेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं*

*आठवीं बटालियन पुलिस चिकित्सालय में भी एसपी के प्रयासों से संचालित हो रहा है26 बेड का सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर*

भोपाल, 10 मई 2021/कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाईन में रहकर कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए छिंदवाडा डीआरपी लाइन  में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल के प्रयासों से कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया गया है।इससे पूर्व आठवीं बटालियन पुलिस अस्पताल में भी सर्व सुविधा युक्त 26 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालन में है। एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि  पुलिसकर्मियों, पुलिस परिवार के सदस्यों तथा बेड रिक्त होने पर जनसामान्य को भी केयर सेंटर में चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। 

एसपी श्री अग्रवाल  ने बताया कि इस नवीन सेंटर में 24 तथा पूर्व से संचालित  सेंटर में 26 इस प्रकार 50बेड आक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं। सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं, डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। आवश्यक होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जाएंगी। 

 *नो लाॅस-नो प्रोफिट*आधार पर दवा की दुकान भी होगी संचालित*

       एसपी श्री अग्रवाल की प्रेरणा से स्थानीय दवा विक्रेताओं ने नो लाॅस-नो प्राफिट आधार पर पुलिस कोविड केयर सेंटर में मेडिकल शाॅप स्थापित की है। 

उल्लेखनीय है किइससे पूर्व 6 अन्य जिलों के पुलिस अस्पतालों में सर्व सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किये गये हैं। इनमें भोपाल सातवीं बटालियन पुलिस अस्पताल में 16बेड,इंदौर में 16 बेड, जबलपुर में 16 बेड, रतलाम में 15 बेड, मंदसौर में 12 बेड तथा गुना में 10 बेड के कोविड केयर सेंटर शुरू हुए हैं।

*क्रमांक-71/21*           *धीरज/आशीष शर्मा*


More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW