केंद्र सरकार शीघ्र करे राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन
May 26, 2021
0
*केंद्र सरकार शीघ्र करे राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन- पीस ऑफ इंडिया*
छिन्दवाड़ा:- समाज सेवी संगठन पीस ऑफ इंडिया के नव नियुक्त मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र डेहरिया द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि पीस ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारद्वाज द्वारा पीस ऑफ इंडिया समाज सेवी संगठन के माध्यम से केंद्र सरकार से देश में युवा वर्ग के उत्थान के लिए शीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर युवा आयोग का गठन करें। क्योकि जिस तरह से देश में बेकारी व बेरोजगारी बढ़ रही है इससे आने वाले दिनों में ये बड़ी चुनौती बन जाएगी। आज देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा नौजवानों का है। आज पढ़े - लिखे बेरोजगार नौजवान रोजगार के अभाव में मुख्यधारा से विमुख हो रहे। वहीं, समाज के अन्य वर्गों के उत्थान के लिए सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कई आयोग गठित कर कार्रवाई कर रही है। परन्तु आज बहुत बड़ा हिस्सा युवा वर्ग का है जो कि उपेक्षित है। पीस ऑफ इंडिया परिवार के माध्यम से केंद्र सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित कर शीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर युवा आयोग का गठन करने की मांग की है। ताकि युवाओं की दशा-दिशा का आकलन हो सके और उन्हें रोजगार का अवसर मिले। साथ ही उन्होंने युवा वर्गों के उत्थान को एक आकस्मिक कोष बनाने की ओर साथ ही पार्लियामेंट मे एनिमल वेल्फेयर बिल भी पास किये जाने की भी मांग की है।
प्रेस नोट:- राजेन्द्र डेहरिया पीस ऑफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष मप्र
पढते रहे राष्ट्र की बढती आभा उग्रप्रभा अखबार
संपादक नीलेश डेहरिया के साथ

