Type Here to Get Search Results !

जन समस्या निवारण संस्थान सिवनी जिला द्रारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया

0
जन समस्या निवारण संस्थान सिवनी जिला द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान💐💐 💐💐 जन समस्या निवारण संस्थान सिवनी द्वारा लगातार एक माह से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में राशन किट, मास्क, बच्चों के खिलौने, बिस्किट, चॉकलेट, घरेलू वस्तुएं व स्वास्थ्य से संबंधित ऑक्सीजन व उपयोगी मेडिशन, मूक जानवरो में पशु पक्षियों को भोजन पानी की नियमित व्यवस्था करना। व करोना संक्रमित लोगो को उपचार हेतु समय पर हॉस्पिटल पहुंचाना एवं भोजन वितरण कार्य निरंतर जारी है इसी के चलते आज संस्थान का मीडिया प्रभारी रामगोपाल डहेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जन समस्या निवारण संस्थान कार्यालय शहीद वार्ड सिवनी में आए हुए नगर पालिका के वार्ड जमादार विजेंद्र नाहर एवं स्वस्थ निरीक्षक श्री के के रजक जी व सभी सफाई कर्मियों का संस्थान के द्वारा शहीद वार्ड निवाशियो श्री महेंद्र पंड्या श्री एल के डहेरिया दिनेश ठाकुर आर एस चौधरी विकास सेन आदि की उपस्थिति में सफाई कर्मियों का साल श्रीफल से तिलक लगाकर सम्मानित किया गया एवं वर्तमान में कोविड 19 को देखते हुए सभी सफाई कर्मचारियों को स्वस्थ वर्धक काढ़ा एवं भाप मशीन भी वितरित की गयी। एवं संस्थान द्वारा सभी सफाई कर्मियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया आज के कार्यक्रम में संस्थान के जिला अध्यक्ष श्री श्याम सिंह डहेरिया विप्र । महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती डहेरिया, उपाध्यक्ष अमृता वेदी संगठन प्रभारी ममता नागरे । नगर अध्यक्ष सन्ध्या खंडाइत नगर उपाध्यक्ष खुशबू परिहार वार्ड उपाध्यक्ष रेखा सोनी, निर्मला बराई वार्ड सचिव रोशनी सोनी, जसप्रीत कौर एवं जिला युवा उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास, संगठन प्रभारी भानु प्रताप ठाकुर प्रचार मंत्री मनीष साहू जिला सदस्य रूपेश विशेन सन्तोष नागरे ओर अधिक संख्या में सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम में उपस्थित शहीद वार्ड वासियों ने जन समस्या निवारण संस्थान को बधाई शुभकामनाएं देते हुये आगे भी इसी प्रकार हर वार्डो में संस्थान का सहयोग हो कहा गया। ✍️मीडिया प्रभारी जन समस्या निवारण संस्थान जिला सिवनी

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW