Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री जनधन खाता धारकों एवं बैंक मित्रों से भेदभाव : बैंक मित्र संगठन के वार्षिक सम्मेलन में उठी आवाज

0

 प्रधानमंत्री जनधन खाता धारकों एवं बैंक मित्रों से भेदभाव : बैंक मित्र संगठन के वार्षिक सम्मेलन में उठी आवाज 


डिंडोरी// उग्र प्रभा 

मध्य प्रदेश बैंक मित्र संगठन, जिला डिंडोरी का वार्षिक सम्मेलन दिनांक 1 अप्रैल 2026 को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक माननीय ओंकार सिंह मरकाम तथा विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के.के. शर्मा (जिला शहडोल) उपस्थित रहे। जिले के विभिन्न बैंकों के बैंक मित्र एवं बैंक सखी बड़ी संख्या में सम्मेलन में शामिल हुए।


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दीनदयाल डेहरिया ने कहा कि सरकार एवं बैंक, प्रधानमंत्री जनधन खाता धारकों तथा बैंक मित्रों के साथ निरंतर भेदभाव कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में जनधन खातों के व्यापक अभियान में बैंक मित्रों की मेहनत से देश ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त किया था, किंतु आज स्थितियाँ विपरीत हैं और बैंक मित्रों को उनका उचित प्रतिफल नहीं मिल रहा है।

अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बैंकों के साथ काम कर रही कंपनियाँ मनमाने ढंग से भुगतान में कटौती कर रही हैं, जिससे बैंक मित्रों की आय बढ़ने के बजाय घट रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जनधन योजना के खाता धारकों को बैंकों में अक्सर “सर्वर नहीं है”, “कल आना”, “साहब छुट्टी पर हैं” जैसे कारणों से सेवा देने से इंकार किया जा रहा है, जो गरीब हितैषी योजना की मूल भावना के विपरीत है।

डेहरिया ने चेतावनी दी कि यदि आगामी दो माह में रिजर्व बैंक और बैंकों से संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो संगठन द्वारा रिजर्व बैंक के समक्ष बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने भी सम्मेलन में बैंक मित्रों की समस्याओं को उचित मंचों पर उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे सदन में इस विषय को रखेंगे तथा विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर बैंक मित्रों के हित में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

सम्मेलन में जिलेभर से लगभग 100 बैंक मित्र शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में देवराज कछवाहा, आनंद सिंह, कुंजन, महेंद्र सिंह साहू, कमलेश झरिया, सरोज झरिया, अनिल राय, दिनेश सारीवान, प्रमोद बर्मन, संगीता गवले, जगन्नाथ प्रसाद ठाकुर, प्रवीण वनवासी आदि शामिल रहे।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW