मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में रश्मि जी का काव्य संग्रह आह्वान उपलब्ध
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित पुस्तक मेले में रश्मि जी का काव्य संग्रह भी शामिल
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा, दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में मध्य प्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद छिंदवाड़ा के सचिव श्री रामलाल सराठे रश्मि का प्रकाशित काव्य संग्रह आह्वान शामिल किया गया है । पुस्तक हॉल नंबर 2, 3 स्टॉल नंबर 14 पर उपलब्ध है। यह गौरवपूर्ण अवसर है कि मध्य प्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद के किसी साहित्यकार की प्रकाशित पुस्तक विश्व पुस्तक मेले में उपलब्ध हुई है। छिंदवाड़ा का साहित्य जगत इस हेतु गौरवांन्वित है व अंचल के साहित्यकारों द्वारा श्री रश्मि जी को शुभकामनाएँ प्रेषित की गई है । श्री रश्मि ने बोधि प्रकाशन जयपुर का आत्मिक आभार भी व्यक्त किया है ।
