मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
सेवा से ही सब संभव है : प्रो . अमर सिंह
मेहनत से ही सफलता अर्जित की जा सकती है : प्राचार्य अलका श्रीवास्तव
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा : पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मी बा. क. उ. मा. वि. छिंदवाड़ा में प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन अधिकारी श्री रविंद्र नाफड़े जी, महाविद्यालय चांद के प्राचार्य श्री अमर सिंह एवं रोटरी क्लब छिंदवाड़ा अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी की विशेष उपस्थिति में सत्र 24-25 के राष्ट्रीय सेवा योजना के "A" सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।यह प्रमाण पत्र सात दिवसीय शिविर में उत्क्रष्ट कार्य एवं वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में तत्परता व समर्पण की भावना से कार्य करने पर रा. से. यो के स्वयं सेवकों को दिया जाता है l
कार्यक्रम का आरंभ सर्व प्रथम माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर राष्ट्रीय सेवा योजना के सदभावना गीत की मधुर प्रस्तुति स्वयं सेवकों द्वारा दी गई, एवं जय हिन्द के नारे लगाए गए। अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर एवं गुलाब के पौधे भेंट कर किया गया l जिला संगठक अधिकारी श्री रविंद्र नाफड़े सर द्वारा रा. से. यो. के विषय में विभिन्न जानकारी दी गई, प्राचार्य श्री अमर सिंह जी द्वारा कहा गया सेवा से ही सब संभव है,, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए, समस्त बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया l रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विनोद तिवारी जी द्वारा रा. से. योजना एवं समाज सेवा को जोड़कर, किये गए कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया l
संबोधन के क्रम में शाला की प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मेहनत से ही सफलता अर्जित की जा सकती है इस विषय में उन्होंने मार्गदर्शन दिया l सत्र 2024-25 में 7 दिवसीय विशेष शिविर में सेवाभाव से कार्य करने पर 25 स्वयंसेवकों को "A" सर्टिफिकेट का वितरण समस्त अतिथियों के हस्ते किया गया lकार्यक्रम के दौरान मुरलीधर राव, अशोक विश्वकर्मा,राघवेंद्र वासूले, श्रीमती आशा लता माहुले एवं श्रीमती परवीन मंसूरी,आरती सोनी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहेlकार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निहारिका शिवकर द्वारा किया गया l

