Type Here to Get Search Results !

.छिंदवाड़ा से कानपुर रवाना हुए संस्था ओम मंच पर अस्तित्व के ग्यारह कलाकार

0

.        मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा से कानपुर रवाना हुए  संस्था ओम मंच पर अस्तित्व के ग्यारह कलाकार

शिमला के बाद कानपुर में धूम मचाएगा नाटक पांचवां पराठा छिंदवाड़ा के  सांसद , महापौर,  और संस्था के पदाधिकारियों  सहित  कला प्रेमियों  ने दी शुभकामनाएं

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा : सक्रिय रंगकर्म और सकारात्मक रंगकर्म के लिए समर्पित जिले की नाट्य संस्था ओम मंच पर अस्तित्व सदैव नवोदित कलाकारों को राष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने हेतु अग्रसर रहती है।इसी तारतम्य में  त्रिदिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 2025 ,जोकि आगामी 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक मर्चेंट चैंबर ऑडिटोरियम कानपुर में आयोजित हो रहा है जो कि कानपुर की संस्था सेकेंड इनिंग विमेन थियेटर ग्रुप एवं ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।  तद हेतु जिले की नाट्य संस्था-ओम मंच पर अस्तित्व को आमन्त्रित किया गया है ।इस विशिष्ट आयोजन में संस्था द्वारा विख्यात लेखक पद्म श्री गिरिराज किशोर जी की कहानी "पांचवां पराठा" की प्रस्तुति आगामी 27 दिसंबर सायं 6 बजे होगी । ग्यारह  सदस्यीय इस नाट्य दल में  नाटक के निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी विजय आनंद दुबे,श्रीकांत द्विवेदी, शमसुननिशा कुरैशी ,पलक टेखरे,सुनीता लोमटे ,स्वस्ति द्विवेदी,विजय सोलापुरे ,तनु लोमटे ,पायल बचीरे ,धीरज डेहरिया  पूजा लोमटे   शामिल हैं। इस अवसर पर नाट्य दल के कलाकारों को सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम अहाके, संस्था-अध्यक्ष राजेंद्र आचार्य सहित समस्त कला प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW