Type Here to Get Search Results !

शंकर चौरिया की अग्निवीर में नियुक्ति पर सम्मान समारोह

0

         मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

" शंकर का सब्जी की दुकान से अग्निवीर बनने तक का सफर मेहनत की एक मिसाल है: प्रो. अमर सिंह 

उग्र प्रभा समाचार, चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद के बी. ए. थर्ड ईयर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र शंकर चौरिया की अग्निवीर में नियुक्ति होने पर चांद कालेज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कहा कि बाजार में शब्जी की दुकान लगाकर साथ में अध्ययन करने वाले शंकर चौरिया ने भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर दूसरे छात्रों के लिए एक मिसाल बनाई है। शंकर ने विनम्र होकर शांति से जिस तरह की पढ़ाई की है, वह अपने में अनूठी है। प्रो. रजनी कवरेती ने शंकर को बधाई देते हुए कहा कि शंकर को राष्ट्र सेवा करने का एक अवसर मिला है, जिसमें वे अवश्य ही खरे उतरेंगे।


प्रो. जी. के. विश्वकर्मा ने शंकर को एक बेहतरीन अंदाज का अनुशासित खिलाड़ी बताया। प्रो. लक्ष्मण उइके ने शंकर के प्रयासों की सफलता को जीवन का एक यशपूर्ण मोड़ बताया। प्रो. राजकुमार पहाड़े ने शंकर को बधाई देते हुए कहा कि लगन से कुछ भी संभव हो सकता है। प्रो. सुरेखा तेलकर ने कहा कि शंकर ने अपने जुनून से अपने सपनों की मंजिल प्राप्त कर ली है। प्रो. सकरलाल बट्टी ने शंकर के कैरियर निर्माण के संकल्प को पूरा होने पर भावी उन्नति हेतु उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. रक्षा उपश्याम ने शंकर को दूसरे छात्रों के लिए एक आदर्श उदाहरण बताया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW