ग्रामीणो को साईबर फ्रॉड से बचाव के लिये किया जागरुक
पौनार //उग्र प्रभा //
अमरवाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत पौनार में सोमवार को ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा संचालित वीजा सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीणो को साईबर से हो रही लुटपाट के बचाव के लिये जागरुप किया गया। यह कार्यकम सीएससी बीएलई संतोष ठाकुर पिता श्री गुरुप्रसाद ठाकुर द्वारा ग्राम पंचायत भवन पौनार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीणो बताया गया कि किसी भी अनजान काल पर बैंक से संबंधित ओ.टी.पी या व्याक्तिगत जानकारी सांझा न करें। साथ ही डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइवर फाट लाटरी लगी हुई है। जैसे अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यकम में बताया गया की आजकल साइवर अपराध ग्रामो में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसे प्यान में रखते हुऐ
विजा सीएसआर ने सीएससी केंद्र के माध्यम ग्रामीण को सर्तक और जागरुक करने के लिये यह अभियान चलाया है ताकी लोग साईबर अपराधों से सुरक्षित रह सके।
