भाजपा नेता गोविन्द दनताले ने जन्मदिवस को बनाया सेवा और संस्कार का पर्व
चौरई //उग्र प्रभा //
भाजपा नेता गोविन्द दनताले ने अपने जन्मदिवस को सामान्य तरीके से नहीं बल्कि सेवा, संस्कार और समाजसेवा के कार्यों को समर्पित करते हुए विशेष रूप से मनाया दनताले ने अपने गृह ग्राम केरिया मे सर्वप्रथम शिव मंदिर मे पूजन किया एवम माता पिता एवम गुरुजनो का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और स्कूल में शिक्षिक शिक्षिकाये एवम बच्चों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया इसके पश्चात गौ माता का पूजन कर गौ सेवा का संकल्प दोहराया दनताले ने कहा सेवा और संस्कार जीवन का सच्चा आधार है जिले भर से भाजपा कार्यकर्ताओ एवं शुभचिंताको एवं सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने उन्हें बधाई दी l एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की चौरई विधानसभा कार्यालय में भी विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा एवं चौरई नगर मण्डल अध्यक्ष मदन राय ने भाजपा नेता संजय ठाकुर और गोविन्द दनताले का जन्मदिवस कार्यालय में मनाया और बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर संजय वर्मा, आंनद चौरसिया, चंद्रभान सोनी, राजवंश ठाकुर, सुमित सराठे,दिनेश वर्मा, सुशील वर्मा, प्रदीप वर्मा सहित कार्यकर्ताओ उपस्थित रहें
