Type Here to Get Search Results !

उच्च शिक्षा महामानव गढ़ने की प्रयोगशाला है": प्रो. अमर सिंह

0

         मोहिता जगदेव 

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

उच्च शिक्षा महामानव गढ़ने की प्रयोगशाला विषय पर कार्यशाला 

" स्पष्ट लक्ष्य, संकल्प व आत्मविश्वास विजय दिलाते हैं": प्रो. अमर सिंह 


उच्च शिक्षा निजता की समीक्षा, क्षमाशीलता व जिज्ञासा को बढ़ावा देती है : प्रो सकर लाल बट्टी

"चारित्रिक शुद्धता, विश्लेषणात्मक ज्ञान व अनुशासन जीत दिलाते हैं": प्रो. अमर सिंह 

उग्र प्रभा समाचार,चांद छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के कालेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या उ. मा. शाला चांद में  शासकीय महाविद्यालय चांद द्वारा "उच्च शिक्षा महामानव गढ़ने की प्रयोगशाला " पर आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा महामानव गढ़ने की प्रयोगशाला है, जहां पर लक्ष्य की स्पष्टता, संकल्प, जुनून व भरपूर आत्मविश्वास से अपने सपने को हासिल करने की तरकीब सिखाई जाती है। कालेज जीवन में छात्र अपनी चारित्रिक शुद्धता, विश्लेणात्मक रचनात्मक ऊर्जा व संयमपूर्ण अनुशासन से अपने कैरियर को उज्जवल कर सकते हैं। सभ्याचारण, विरोधों से जूझने का जज्बा और अजेय साहस व्यक्ति को उत्कृष्ट ऊंचाइयां प्रदान करता है।


प्रो. रजनी कवरेती ने कहा कि उच्च शिक्षा स्वयं पर नियंत्रण करने, अपना सर्वोत्तम देने व  खुद अपने को भविष्य निर्माण पर जोर देती है। प्रवक्ता अनिल रघुवंशी ने कहा कि समय का बजट बनाने, जवाबदेही तय करने व दृष्टिकोण परिवर्तन को उच्च शिक्षा की कसौटी पर खरा उतरने की बात बहुत महत्वपूर्ण है। प्रो. लक्ष्मण उइके ने कहा कि उच्च शिक्षा व्यक्ति को सहनशील, ऊँची सोच व महान बनाने वाले गुणों की उत्पत्ति की प्रयोगशाला है। प्रो . सकर लाल बट्टी ने कहा कि उच्च शिक्षा निजता की समीक्षा, क्षमाशीलता व जिज्ञासा को बढ़ावा देती है। कार्यशाला में लगभग 300 छात्राओं ने शिरकत की।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW