मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
तरूणाई निःशुल्क वाचनालय अंतर्गत दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन
प्रदर्शनी में पुस्तक प्रेमियों को दो हजार से अधिक पुस्तकें देखने का अवसर प्राप्त होगा
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा :नगर में संचालित तरूणाई निःशुल्क वाचनालय अंतर्गत दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस पुस्तक प्रदर्शनी में पुस्तक प्रेमियों को दो हजार से अधिक पुस्तकें देखने का अवसर प्राप्त होगा जिसमें विवेकानंद साहित्य, हिन्दी साहित्य, बाल साहित्य, महान व्यक्तियों की जीवनी, संविधान संवाद श्रृंखला, पर्यावरण, विज्ञान से संबंधित पुुस्तकें एवं अंग्रेजी, मराठी साहित्य भी शामिल है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक देवेंद्र उपासनी व्दारा बताया गया कि स्व. अविनाश उपासनी नैतिक शिक्षा उपक्रम अंतर्गत संचालित निःशुल्क वाचनालय व्दारा अधिकाधिक लोगों को पुस्तकों के करीब लाने हेतु यह प्रयास प्रारंभ किया गया है। पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ दोपहर 12 बजे स्थानीय पेंशनर्स भवन में होगा साथ ही इस अवसर पर कटनी के युवा साहित्यकार श्री ललित दुबे जी व्दारा लिखित चिरंजीवी श्रृंखला अंतर्गत महर्षि वेद व्यास और विभीषण इन दो पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा। दूसरे दिन पुस्तक प्रदर्शनी में शाम 6 बजे कवि संमेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार श्री ध्रुव वानखेडे जी व्दारा तैयार किये कविताओं के पोस्टर्स की प्रदर्शनी भी साहित्य प्रेमियों को देखने को मिलेगी। दो दिवसीय इस पुस्तक प्रदर्शनी में साहित्य प्रेमियों से अपील की गई है कि वे विभिन्न विषयों की पुस्तकों से मिलने अधिकाधिक संख्या में अवश्य पधारें।
