मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा (म प्र)
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न
छिंदवाड़ा जिले से 20000 (बीस हजार ) विद्यार्थियों की अनुमानित भागीदारी रही : प्रो .डाॅ अमर सिंह
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा
अखिल विश्व गायत्री परिवार,गायत्री तीर्थ, शांति कुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं परम पूज्य गुरुदेव, (पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी) परम वंदनीया माता जी (माँ भगवती देवी शर्मा जी) के दिव्य संरक्षण में जिला छिंदवाड़ा (म प्र) में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का विधिवत सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।भा सं ज्ञान परीक्षा छिंदवाड़ा (म प्र) के *मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर डॉ अमर सिंह* ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश के साथ साथ छिंदवाड़ा जिले मे भी भारतीय सं ज्ञान परीक्षा का विधिवत आयोजन किया गया । जिसमें जिले से लगभग 300 (तीन सौ) विद्यालयों / महाविद्यालयों के लगभग 20000 (बीस हजार ) अनुमानित विद्यार्थियों की भागीदारी रही।परीक्षा की जिला संयोजक *श्रीमती शिखा वर्मा* ने बताया कि सामाजिक, संस्कृतिक, नैतिक, आध्यात्मिक पुनुरुत्थान् की दिशा में यह परीक्षा मील का पत्थर साबित हो रही हैं ।लगभग 35 वर्षों से इस परीक्षा का सफल आयोजन संपूर्ण भारत एवं विदेश में किया जा रहा है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए *जिला संयोजक श्रीमती शिखा वर्मा* ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
