Type Here to Get Search Results !

नेत्र शिविर आयोजित — 90 रोगियों की हुई जांच, 25 मोतियाबिंद मरीज भेजे गए ऑपरेशन हेतु

0

 नेत्र शिविर आयोजित — 90 रोगियों की हुई जांच, 25 मोतियाबिंद मरीज भेजे गए ऑपरेशन हेतु 


गोटेगांव //उग्र प्रभा 

गोटेगांव नगर में विगत 16 नवंबर, रविवार को ख्याति प्राप्त नेत्रालय श्रीधाम आई केयर सेंटर एवं द्वारकाधीश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।“दृष्टि है तो सृष्टि है” की भावना को सार्थक करते इस शिविर में लगभग 90 नेत्र रोगियों की जांच की गई तथा उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया गया।शिविर में डॉ. नितिन सोनी (पराम्बा नेत्रालय एवं चित्रकूट से प्रशिक्षित) द्वारा रोगियों की विस्तृत जांच कर ऑपरेशन की जरूरत वाले मरीजों को सलाह दी गई। इसी क्रम में नगर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप चौधरी एवं नेत्र चिकित्सक मोहतरमा नगीना खान ने भी सेवाएं देते हुए रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

शिविर में सहयोग देने वालों में —

डॉ. नितिन सोनी (नेत्र विशेषज्ञ), ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ. संदीप चौधरी, प्रियांशु पवार, मोहतरमा नगीना खान, शिवानी साहू, सत्या कावरे, उदय राजपूत, देवेंद्र यादव, राकेश अहिरवार एवं अहफ़ाज़ मंसूरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस नेत्र शिविर में जांच के दौरान 25 मोतियाबिंद के मरीज चयनित हुए, जिनको आगे के उपचार एवं ऑपरेशन हेतु जबलपुर के सुखसागर मेडिकल कॉलेज के वाहन द्वारा भेजा गया।


More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW