मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अपने जड़ों की ओर लौटना है : प्रो.अमर सिंह
उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा: अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ छिंदवाड़ा जिले में भी दिनांक 21/11/2025 को आयोजित होगा। मुख्य प्रवक्ता प्रो. अमर सिंह ने बताया कि यह परीक्षा छात्रों में सांस्कृतिक मूल्यों, रीतिरिवाज़ों, इतिहास, नैतिक, बौद्धिक विकास और प्राचीन ज्ञान से जुड़कर अपनी जड़ों की ओर लौटने के लिए आयोजित की जाती है। इससे छात्रों में राष्ट्रवाद, सामाजिक, मानसिक व चारित्रिक जागरण की भावना विकसित होती है। इस परीक्षा को आयोजित करने हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिला संयोजक श्रीमती शिखा सुभाष वर्मा ने इस विशाल दिव्य परीक्षा को आयोजित करने हेतु सभी आत्मीय गायत्री परिजनों, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी आत्मीय अधिकारियों, सम्माननीय प्रभारी शिक्षकों/ प्राचार्य/ संचालक महोदय से सहयोग की अपील की है ।
