Type Here to Get Search Results !

छिंदवाड़ा : मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से वंचित !

0

 छिंदवाड़ा : मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से वंचित !


हजारों प्रतियोगी अभ्यर्थियों को देना पड़ता है सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा, युवाओं में नाराज़गी

✍️ विशेष रिपोर्ट –नीलेश डेहरिया संपादक उग्र प्रभा समाचार

छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश का भौगोलिक रूप से सबसे बड़ा और राजनीतिक रूप से चर्चित जिला छिंदवाड़ा आज भी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा केंद्र जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है।यहां मेडिकल कॉलेज, राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी, कृषि विज्ञान केंद्र, एफडीआई प्रोजेक्ट, औद्योगिक क्षेत्र और नगर निगम जैसी आधुनिक संस्थाएं मौजूद हैं। फिर भी जिले के युवाओं को हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर या रीवा जैसे दूरस्थ जिलों तक जाना पड़ता है।

इन परीक्षाओं में शामिल हैं:

बैंकिंग परीक्षाएँ (IBPS, SBI PO, Clerk)SSC / राज्य लोक सेवा आयोग की भर्तीPEB (Professional Examination Board – मध्यप्रदेश के विभिन्न भर्ती और प्रतियोगी परीक्षा)अन्य राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएँ

🎓 छात्रों की पीड़ा – “हर बार सैकड़ों किलोमीटर का सफर, खर्च और परेशानी”

> “हमारे जिले में मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं, पर एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र तक नहीं।

हर बार हमें सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देनी पड़ती है। किराया, रहने और खाने का खर्च बढ़ता है।”दो दिन पहले परीक्षा के लिए घर से निकालना होता परीक्षा सेंटर शहर पंहुचने के बाद  बस स्टैंड रेल्वे स्टेशन से परीक्षा सेंटर की दूरी तक पंहुचने में ऑटो रिक्शा का किराया इतना देना होता जितना सैकडों मील की यात्रा करके दिया किराया के बराबर होता है। उसके बाद रात्रि रुकने के लिए होटल खाना सें लेकर बेरोजगार युवक युवतियों को खर्चा उठाना पढता है। साथ में शरीरिक और मानसिक थकान इतनी बढ जाती है। परीक्षा समय के एक घंटे पहले सेंटर पंहुचना अनजान जगह यह सब परीक्षार्थी के लिए गहन समस्या है। इतनी दिन की तैयारी परीक्षा सेंटर पंहुचने में हुई असुविधा सें मन असंतुलित हो जाता। 

प्रत्येक परीक्षा में जिले के हजारों युवा अपनी मेहनत, समय और आर्थिक संसाधन दोनों गँवा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए यह यात्रा और भी कठिन होती है।

--स्थानीय अभ्यर्थी

🏛️ राजनीतिक रूप से चर्चित, फिर भी उपेक्षित

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्मभूमि होने के बावजूद, छिंदवाड़ा में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का अभाव शिक्षा नीति और प्रशासनिक प्राथमिकता पर सवाल खड़े करता है।वर्तमान में भाजपा सरकार है और सांसद है। फिर भी इस दिशा में ठोस पहल अब तक नहीं हुई।> “जब मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी हो सकती हैं, तो बैंकिंग, SSC, PEB और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र क्यों नहीं?” – छात्रों का सवाल

अब युवाओं का सवाल है —

> “जब मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी हो सकती हैं, तो ऑनलाइन परीक्षा केंद्र क्यों नहीं?”

पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आठ बार सांसद 18 माह मुख्यमंत्री रहे उनके बेटा नकुलनाथ एक पंचवर्षीय सांसद रहे और वर्तमान में भाजपा की सरकार और भाजपा के सांसद है। लेकिन इस और ध्यान आकर्षित नही है। 

*📢 युवाओं की आवाज़ – “हमारे जिले में भी बने परीक्षा केंद्र”*

छात्र संगठनों और प्रतियोगी अभ्यर्थियों ने प्रशासन व राज्य सरकार से मांग की है कि छिंदवाड़ा में एक या अधिक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र (Online Exam Centre) शीघ्र स्थापित किए जाएं, ताकि जिले और आसपास के महाकोशल क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके।

💬 अभ्यर्थियों का संदेश सरकार से

> “हम भी चाहते हैं कि हमारे जिले के युवाओं को वही सुविधा मिले जो बड़े शहरों को मिली है।

🌐 अगर यह सुविधा मिली तो...

छिंदवाड़ा न केवल राजनीति और शिक्षा बल्कि रोजगार, तकनीक और डिजिटल सुविधाओं में भी प्रदेश का अग्रणी जिला बन सकता है।और युवाओ के हित में सराहनीय योगदान वरदान साबित होगा। महाकौशल क्षेत्र के युवाओ के हित में निर्णय होगा। विभिन्न प्रतियोगी टेस्ट परीक्षा में फिजूल खर्च और समय में लगाम लगेगा। जिससे अभ्यर्थी उन पैसों से अच्छी नोट्स पुस्तके खरीद सकते जो समय बचेगा उतने समय पढाई को और ज्यादा दे सकते है। मानसिक थकान सें राहत मिलेगी। अभी प्रतिभागी युवतियों के साथ घर के एक सदस्य पिता या भाई परीक्षा दिलाने साथ में जाते है। जब जिला में परीक्षा सेंटर बन जायेगा तो युवतियां भी अकेले जाकर परीक्षा शामिल हो सकती। 

🔶  “छिंदवाड़ा में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र की मांग अब जनआंदोलन का रूप ले रही है।”

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW