मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाडा
वेबिनार में देश विदेश के शोध स्कॉलर्स दिए गए विषय पर अपने शोधपत्रों का ऑनलाइन वाचन करेंगे
उग्र प्रभा समाचार,चांद छिंदवाड़ा: उच्च शिक्षा विभाग म. प्र. शासन भोपाल के आदेश के अनुक्रम में शासकीय महाविद्यालय चांद में देवी अहिल्याबाई होलकर के ऐतिहासिक योगदानों को रेखांकित कर "न्याय की महारानी अहिल्याबाई होलकर: शासन में महिलाओं का उद्विकास" विषय पर 27 अक्टूबर 2025 को एक अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया है। वेबिनार के मुख्य स्त्रोत वक्ता प्रो. राम गोपाल सिंह बघेल राजकीय महाविद्यालय पोर्टब्लेयर, प्रो. एल्हाम हुसैन ढाका विश्वविद्यालय, प्रो. आनंद कुमार इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, प्रो. विनोद कुमार काशी विद्यापीठ काशी और प्रो. प्रमेश कुमार आर. बी. एस. कॉलेज आगरा रहेंगे। वेबिनार के संरक्षक प्राचार्य प्रो. अमर सिंह, संयोजक प्रो। रजनी कवरेती और आयोजन सचिव प्रो. जी. एल. विश्वकर्मा रहेंगे। वेबिनार में देश विदेश के शोध स्कॉलर्स दिए गए विषय पर अपने शोधपत्रों का ऑनलाइन वाचन करेंगे। हिन्दी व अंग्रेजी में प्राप्त शोधपत्रों को दो अलग अलग पुस्तकों में अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
