मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का मान
विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के महत्व और आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के हिंदी एवं प्रयोजनमूलक हिंदी विभाग, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी दिवस 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के महत्व और आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर कविता पाठ,भाषण, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में शहर के शास्त्रीय गायक श्री ओशीन धारे ने हिंदी कविताओं की संगीतमय प्रस्तुति दी जिसमें संगतकार के रूप में श्री मयूर बोन्डे तबला एवं श्री कबीर पाटिल हारमोनियम पर उपस्थित रहे। डॉ उर्मिला खरपूसे द्वारा राजभाषा हिंदी दशा और दिशा पर वक्तव्य दिया गया, डॉ सुशील ब्यौहार ने हिंदी के अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ टीकमणि पटवारी ने हिंदी भाषा के विकास और उज्जवल भविष्य पर बात रखी गई। इस अवसर पर डॉ विनोद माहुरपवार, डॉ सीमा सूर्यवंशी, डॉ रचना लरिया, विनीता धुर्वे, हर्षुल रघुवंशी, पायल बिसेन एवं अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने निम्न अनुसार स्थान प्राप्त किया-
भाषण प्रतियोगिता- प्रथम-अंकित सराठे, द्वितीय-अंशुल यादव, तृतीय-नंदिनी भारद्वाज
निबंध प्रतियोगिता-प्रथम दीप कपाले, द्वितीय मयंक विश्वकर्मा, तृतीय अरुण बिहारे, कविता पाठ -प्रथम शिवम उइके, द्वितीय स्नेहा उपाध्याय, तृतीय विवेक त्रिपाठी, स्लोगन लेखन प्रथम जानकी उइके, द्वितीय संकल्प विश्वकर्मा, तृतीय भूमिका धुर्वे, प्रश्न मंच प्रथम जुहा, द्वितीय आदर्श, तृतीय विजय। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
