Type Here to Get Search Results !

छत्रपति शिवाजी ऑडिटोरियम में पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करेंगे डॉ. संदीप गोहे

0

       मोहिता जगदेव

   उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे पर बैतूल में सेमिनार 

छत्रपति शिवाजी ऑडिटोरियम में पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करेंगे डॉ. संदीप गोहे- 

उग्र प्रभा समाचार ,बैतूल। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे) के अवसर पर बैतूल में आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर  रविवार, 7 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज ओपन ऑडिटोरियम में विशेष सेमिनार होगा।

यह सेमिनार प्रख्यात मनोवैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता और मेन्स राइट्स एक्टिविस्ट डॉ. संदीप गोहे तथा संस्था एसआईएफ बैतूल (सेव इंडियन फैमिली बैतूल) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। एसआईएफ बैतूल जिले की एकमात्र स्थानीय संस्था है जो पुरुष अधिकार और मानसिक स्वास्थ्य पर काम कर रही है। संस्था लगातार संवाद और जागरूकता की दिशा में विशेष प्रयास कर रही है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब एसआईएफ बैतूल ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जिले में इस तरह का आयोजन किया है।

एसआईएफ बैतूल उन पुरुषों को कानूनी और मानसिक सहयोग भी प्रदान करती है, जो महिलाओं द्वारा लगाए गए झूठे और फर्जी मामलों में उलझ जाते हैं। संस्था का कहना है कि ऐसे मामलों के कारण कई पुरुष गंभीर मानसिक तनाव और अवसाद का शिकार होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।

- आत्महत्या आज समाज की सबसे गंभीर समस्या

संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. संदीप गोहे ने कहा कि आत्महत्या आज समाज की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है और विशेष रूप से पुरुषों में इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बैतूल जिले में भी कई मामले सामने आ रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य पर समाज में चर्चा नहीं होती। पारिवारिक दबाव, मानसिक तनाव और झूठे मुकदमों का बोझ पुरुषों को तोड़ देता है।

उन्होंने आगे कहा कि यदि समय रहते संवाद, सहयोग और सही मार्गदर्शन मिले तो आत्महत्या जैसी दुखद घटनाओं को रोका जा सकता है। हर जीवन मूल्यवान है और हर मन की सुनवाई जरूरी है।

डॉ गोहे ने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, आत्महत्या रोकथाम पर संवाद शुरू करना और परिवार व समाज को सहयोगी वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करना है।

एसआईएफ ने मेन्स हेल्पलाइन नंबर 8882498498 भी साझा किया और समाज से अपील की कि वे मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हों और हर व्यक्ति को सहयोग और संवेदना दें।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW