Type Here to Get Search Results !

Rahgeer yojna:पर्वतारोही नीरज डेहरिया छिंदवाड़ा जिले सें राहवीर योजना का लाभ लेने वाले पहले मददगार व्यक्ति बने

0

 श्री डेहरिया को राहवीर योजना के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा की गई प्रोत्साहन राशि की अनुशंसा 


छिन्दवाड़ा//उग्र प्रभा //

14 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आज अप्रेजन कमेटी द्वारा श्री नीरज डेहरिया, पिता शिवप्रसाद डेहरिया, निवासी ग्राम माचीवाड़ा, पोस्ट बींझावाड़ा, तहसील थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा को राहवीर योजना के अंतर्गत 25,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि की अनुशंसा परिवहन आयुक्त महोदय ग्वालियर म.प्र. को की गई है।अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री अनुराग शुक्ला ने बताया कि श्री नीरज डेहरिया द्वारा 07 अगस्त 2025 को सड़क दुर्घटना में घायल श्री नीलेश धुर्वे पिता बुधमान शाह धुर्वे, निवासी ग्राम तिवड़ा कामथ पोस्ट रोहनाकलां, थाना मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा म.प्र. को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिये जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में लाया गया था।

नीरज डेहरिया पर्वतारोही है जिन्होने बर्ष 2022 में नेपाल की एवरेस्ट बेस कैंप, काला पत्थर, कश्मीर की मचोई, अरूणाचल की गोरीचिन पर्वत की सफल यात्रा की थी। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बर्ष 2022 मैं छिंदवाड़ा से लाल किला दिल्ली  1050 किंमीं की साईकिल यात्रा कर हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार प्रसार किया था।

Post a Comment

0 Comments