Type Here to Get Search Results !

Gotegao news:गोटेगांव पुलिस प्रशासन ने निकाली तिरंगा रैली।

0

गोटेगांव पुलिस प्रशासन ने निकाली तिरंगा रैली।


गोटेगांव //उग्र प्रभा 

टेगांव पुलिस थाना से आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय गीत भी बज रहे थे।


यह रैली पुलिस थाना प्रांगण से आरंभ होकर फुहारा चौक, रिपटा रोड,भगतराम चौराहा,मुख्य बाजार से होती हुई नगर देवता  श्री देव ठाकुर बाबा जी के मंदिर से वापिस होकर स्थानीय पेट्रोल पंप,स्टेशन रोड होते हुए थाना प्रांगण में संपन्न हुई।इस रैली में प्रमुख रूप से एस डी ओ पी मनीष त्रिपाठी, नगर निरीक्षक प्रदीप सराफ  

चौकी प्रभारी दिलीप सिंह एवं समस्त स्टॉफ के द्वारा 15 अगस्त आजादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकालकर देश भक्ति की भावना, स्वतंत्रता दिवस में  देश के शहीदों को नमन करते हुए देश के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाये रखते हुए देश भक्ति की भावना का संचार किया गया।

गोटेगांव से शरद नेमा की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments