ग्रामीण क्षेत्रों में भी माताओं नें पुत्र की लंबी आयु के लिए व्रत रख हलछठ माता की उपासना
अमरवाडा //उग्र प्रभा //
अमरवाडा विकासखंड के विभिन्न गांवो में माताओं नें अपने पुत्रों की लंबी आयु का व्रत रखकर हलछठ माता की विधिवत उपासना कर पुजन किया गया। दुनिया में माँ एक ऐसा शब्द है जिसका अपार सार है कलमकार लेखक भी लिखते लिखते थक जायेंगे। लेकिन माँ की महिमा समाप्त नही होगी। माँ सदैव अपनी संतानो की सुख शांति समृद्धि यश भव की कामना करती है। खुद भूखे प्यासे संकट में रहकर संतानो की निगरानी लालन पालन पोषण करती है। संतान सक्षम समृद्ध होने के बाद भी माँ बुजुर्ग होकर संतानो की पल पल चिंता करती है। इस दुनिया में माँ बेटे जैसे पवित्र प्यार का कोई रिस्ता ईश्वर ने नही बनाया है। माँ संसार है माँ सारी बीमारीयों की वैघ है। माँ साक्षात ईश्वर का रुप है। इन्ही माताओं नें छलछठ पर्व पर जगह जगह व्रत रखकर पूजन उपासना की। यही व्रत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र घुघरला कला मे देखने को मिला जहा माताओं नें एकत्रित होकर विधिवत पूजन कर छलछठ माता की उपासना कर पुत्रों की लंबी आयु के साथ सुख शांति समृद्धि सफलता की कामना की।