मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
माटी गणेश-सिद्ध गणेश
माटी के गणेश सृजन हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया गया
उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा
प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण की संकल्पना पर केंद्रित माटी गणेश - सिद्ध गणेश अभियान के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में मिट्टी से गणेश प्रतिमा के निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जन जागरुकता की दृष्टि से माटी के गणेश सृजन हेतु छात्रों को प्रोत्साहित किया गया स्थानीय मूर्तिकार शुभम कमरे के द्वारा विद्यार्थियों को मूर्ति कला का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विद्यार्थियों को सामाजिक जागरूकता हेतु अपने हाथों से बने हुए माटी गणेश के छायाचित्रों को सोशल मीडिया में पोस्ट करने हेतु प्रेरित किया। घर में ही माटी के गणेश विसर्जन को प्राथमिकता देने हेतु जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम इको क्लब एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा, डॉ डीडी विश्वकर्मा, डॉ लक्ष्मीचंद, प्रोफेसर सीडी राव इको क्लब प्रभारी डॉ ऋतु शर्मा, ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ टीकमणि पटवारी, इको क्लब के सदस्य विद्यार्थी के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।