Type Here to Get Search Results !

चांद कालेज के छात्रों का छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में सर्वोत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

0

       मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

बी. ए. चतुर्थ वर्ष के सभी छात्र आए विश्वविद्यालय के मैरिट सूची में 

प्राचार्य प्रो. अमर सिंह द्वारा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण  सभी छात्रों की सराहना की गई

महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों का किया गया सम्मान

उग्र प्रभा समाचार ,चांद छिंदवाड़ा: शासकीय महाविद्यालय चांद के बी. ए. चतुर्थ वर्ष के सभी छात्रों ने अभी हाल में घोषित परीक्षा परिणाम में सभी छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कई छात्र विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में शामिल हो गए हैं। किया है। अंग्रेजी साहित्य में अमन सोनी ने 72.30 प्रतिशत एवं चंचलेश जरोले ने 70.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है। राजनीति विज्ञान में भारती वर्मा ने 70.62 प्रतिशत, रिया रघुवंशी ने 70.50 प्रतिशत एवं शिखा खड़िया ने 70.30 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। हिन्दी साहित्य में  कु.मानसी रघुवंशी ने 70.88 प्रतिशत , कु. डोली रघुवंशी ने 70.74 प्रतिशत, कु. सुष्मिता ने 70.50 प्रतिशत और कु. उमा जम्होरे ने 70.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शासकीय महाविद्यालय चांद को गौरवान्वित किया है। समाजशास्त्र में भारती नागवंशी ने 70.45 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भोज से बी. ए. फर्स्ट ईयर के घोषित परीक्षा परिणाम में पराग चौरसिया को 73 प्रतिशत, कु. अदिति चौरसिया 72.73 प्रतिशत और प्रकाश चौरसिया को 71 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इसी तरह से इतिहास व अर्थशास्त्र में सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अमर सिंह ने  इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रो. रजनी कवरेती, प्रो. जी. एल, विश्वकर्मा, प्रो. लक्ष्मण उइके, प्रो. आर. के. पहाड़े, प्रो. सकर लाल बट्टी, प्रो. सुरेखा तेलकर, प्रो. रक्षा उपश्याम व संतोष अमोडिया के उल्लेखनीय सहयोग के लिए इन सभी के साथ सभी उत्कृष्टता से उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सभी छात्रों को महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया है

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW