मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
अतिथि विद्वान का साक्षात्कार वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से सम्पन्न हुआ
कुलगुरु प्रो इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ साक्षात्कार
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा में दिनांक 29 एवं 30 जुलाई 2025 को माननीय कुलगुरू प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (UTD) में अध्यापन कार्य हेतु अतिथि विद्वानों का साक्षात्कार वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुआ। वॉक-इन-इंटरव्यू में दिनांक 29 जुलाई 2025 को (अंग्रेजी साहित्य 31, इतिहास 75, समाजशास्त्र 49, राजनीति शास्त्र 85, अर्थशास्त्र 27, हिन्दी साहित्य 45, एलएल.एम. 36 कुल 348) एवं दिनांक 30 जुलाई 2025 को (रसायन शास्त्र 43, गणित 28, बी.टेक इन कम्प्युटर साइंस 15, बी.टेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग 18, बी.फार्मा 26, प्राणीशास्त्र 23, वनस्पतिशास्त्र 41, भौतिक शास्त्र 22 कुल 216) अभ्यर्थी सम्मिलित हुये। साक्षात्कार क्रांतिसूर्य टांट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के कुलगुरू प्रो. एल.एल. कोरी एवं अन्य विषयवार प्राध्यापकों द्वारा लिया गया। साक्षात्कार के परिणाम विश्वविद्यालय के वेबसाइड पर जारी किये जायेंगे।
दो दिवसीय वॉक-इन-इंटरव्यू कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ.युवराज पाटिल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जे.के. वाहने, सहायक कुलसचिव श्री दशरथ सिंह गौड़, श्री वैदूर्यमणि तिवारी, सुश्री अंजली चौहान, विश्वविद्यालय कर्मचारी श्रीमती निशा जैन, श्रीमती नीलम यादव, श्री अनुरूप सक्सेना, श्री मिथलेश यादव, श्री मनोज पवार, श्रीमती अंकिता मालवी, श्री नुकुल पाल एवं समस्त कर्मचारी सहयोग प्राप्त हुआ।