अस्थाई, आउटसोर्स कर्मचारियों का स्थायीकरण एवं सम्मानजनक वेतन को लेकर 30 अप्रैल को करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव
छिंदवाड़ा//उग्र प्रभा //
स्कूल अतिथि शिक्षक, आउटसोर्स कर्मचारी संघ, ग्राम पंचायत मनरेगा मेठ संघ, ग्राम पंचायत चौकीदार संघ, बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ, मध्यान्ह भोजन रसोईया, आशा कार्यकर्ता, स्कूल छात्रावास अंशकालीन भृत्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कहार की अध्यक्षता एवं आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा की विशेष उपस्थित में दीन दयाल पार्क में बैठक कर *नौकरी में स्थायित्व एवं सम्मानजनक वेतन की मांग को पूरा कराने के लिए "अस्थाई कर्मचारी संयुक्त महासंघ" जिला छिंदवाड़ा का गठन कर आगामी 30 अप्रैल को कलेक्ट्रेट का घेराव कराने का निर्णय लिया* साथ ही अगली बैठक 20 अप्रैल को की जाएगी, जिसमें आंदोलन की व्यापक कार्ययोजना एवं रणनीति बनाई जाएगी।
दीनदयाल पार्क में सभी विभागों के अस्थाई कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों के साथ सामूहिक बैठक का आयोजन कर अस्थाई कर्मचारियों के साथ हो रहा अन्याय और भेदभाव को लेकर आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा अस्थाई कर्मचारियों पर किए जा रहे अन्याय को लेकर अब संयुक्त महासंघ छिंदवाड़ा की पावन धरा से कर्मचारियों के स्थायीकरण एवं सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर 30 अप्रैल को आंदोलन का शंखनाद करेंगे।
बैठक में मार्गदर्शन करते हुए कर्मचारी श्रमिक नेता वासुदेव शर्मा ने कहा कि मप्र में लाखों अस्थाई आउटसोर्स कर्मचारी विभिन्न विभागों में काम करते हैं, जिनकी नौकरी असुरक्षित है, जिन्हें शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन तक मिलता है, इसलिए सभी अस्थाई कर्मचारियों को एक साथ अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना होगा, तभी आप सभी के साथ न्याय हो सकता है। शर्मा ने कहा कि *मनरेगा में 200 दिन काम, कलेक्ट्रेट रेट पर 400 रूपए मजदूरी और परिवार के हर सदस्य को काम की गारंटी* दिलाने की मांग भी इस आंदोलन में शामिल करनी होगी, तभी संपूर्ण कामगार कर्मचारी वर्ग के साथ न्याय का रास्ता खुलेगा। स्कूल अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल, ग्राम पंचायत चौकीदार, पमप आपरेटर, मनरेगा मेठ, मध्यान्ह भोजन कार्यकर्ता, आशा वर्कर, चतुर्थ श्रेणी अंशकालीन भृत्यों को न्यूनतम वेतन दिलाने की जिम्मेदारी भी हम सबको मिलकर निभानी होगी, तभी हम संपूर्ण अस्थाई कर्मचारियों का महासंघ होने का गौरव हासिल कर सकेंगे।
बैठक में आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संतोष कहार ग्राम पंचायत मनरेगा मेट संघ अध्यक्ष मधु यादव ग्राम पंचायत चौकीदार एवं पंप ऑपरेटर संघ अध्यक्ष राजेश यादव, व्यावसायिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय कराडे, आउटसोर्स कर्मचारी संघ अध्यक्ष अरुण कराडे, सर्वेश श्रीवास्तव योगेश चौरसिया सहित अनेक अस्थाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।