Type Here to Get Search Results !

ओबीसी वर्ग द्वारा माझगवा रीछी पाटन में संत रविदास प्रतिमा का अनावरण किया गया मे

0

ओबीसी वर्ग द्वारा जबलपुर जिला की पाटन विधानसभा के ग्राम माझगवा रीछी में संत रविदास जी की प्रतिमा का किया अनावरण


ओबीसी वर्ग के अनेक संगठनों द्वारा जबलपुर जिला में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित कर ओबीसी/ एस.सी. तथा एस.टी. की एकता का सूत्र पात ! 

प्रदेश के प्रत्येक जिला में ओबीसी संगठनों द्वारा आगामी चार वर्ष में संत रविदास की प्रतिमाए की जाएगी स्थापित ! 


जबलपुर //उग्र प्रभा //

1 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला की पाटन विधान सभा के ग्राम माझगवा रीछी में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा एवं ओबीसी एससी एसटी संयुक्त मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एक अनूठा कार्य कर  बहुजन समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के उदेश्य से संत सिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा स्थापित कर  एकता का सन्देश दिया है ! मूर्ति अनावरण में कर्यक्रम में ओबीसी,एस.सी. एस.टी. के अनेक संगठनों तथा आम जन ने भाग लिया उक्त मूर्ति के निर्माता छोटे लाल पटेल तथा उनके बड़े भाई अशोक पटेल है जो अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष तथा सयुंक्त मोर्चा के संजोयक भी है ! उक्त कर्यक्रम में  मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गौर,प्रदेश अध्यक्ष इंद्रा  कुमार पटेल, कर्यक्रम की अध्यक्षता कुशवाहा समाज के प्रदेश अध्यक्ष वैजनाथ कुशवाहा, संत रविदास संगठन के प्रमुख मूलचंद्र मोरे,लोधी,लोधा,लोध समाज के प्रांतीय सयोंजक सीताराम पटेल, प्रजापति समाज प्रमुख नोखेलाल प्रजा, शूद्र महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, कुर्मी समाज अध्यक्ष नारायण सिंह पटेल, साहू तथा तेली महासभा से उदय कुमार  एवं परमानद साहू यादव समाज अध्यक्ष यस भारती सहित हजारों की संख्या में  जन मानस ने भाग लिया


! कर्यक्रम  के मुख्य अतिथि ने कहा की ओबीसी,एस.सी. एस.टी. इस देश का मूल निवासी है तथा तीनो वर्गों का डी.एन.ए. एक समान है, समाज में व्याप्त जातियों का उनमूलन करना होगा तथा बहुजन समाज के रूप में हमें अपनी नई पहचान बनाना होगी ! लोकतंत्र में  सभी को समानता का अधिकार संविधान में दिया गया  है  छूआ छूत को समाज से जड़ से समाप्त कर बहुजन समाज को रोटी एवं वेटी का सम्वन्ध बनाने की जरूरत  है ताकि समाज को मजबूती  से एकता की सूत्र में  पिरोया जा सके ! संत तथा महापुरुष किसी एक जाति तथा वर्ग के नहीं होते है इनकी जन्म जयंती सभी जाति वर्गों को मिलाकर मनाना चाहिए ! कर्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गौर ने कहा की आगामी चार वर्ष में प्रदेश के सभी जिलों में संत सिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा स्थापित कर सम्पूर्ण प्रदेश की बहुसंख्यक  समाज को एकता के सूत्र में पिरोया जाएगा ! कर्यक्रम के अध्यक्ष वैजनाथ कुशवाहा ने कहा की संत रविदास द्वारा दिए गए सन्देश को हमें घर घर पहुंचने की पहल करना चाहिए एवं उनके बताए गए समता मूलक मार्ग पर चलना चाहिए मंच पर असीन लगभग  28 जाति प्रमुखो ने  ओबीसी एस सी एस टी की एकता पर बल दिया ! कर्यक्रम के प्रमुख  मार्गदर्शक अधिवक्ता रमेश पटेल, देवेश चौधरी थे! कर्यक्रम के  समापन पर व्यापक भंडारा भी आयोजित किया  गया  जहाँ सभी जाति वर्गों ने एक साथ बैठकर  खाना खाया एवं सभी लोगो को प्रस्तिथि पत्र भेट कर सम्मान किया गया ! अगला कार्यक्रम दिनांक 23/02/25 को पनागर में रविदास मेला का आयोजन किया जा रहा  है ! शाम 6 बजे कर्यक्रम का समापन किया गया !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ