Type Here to Get Search Results !

उपहार पाकर खिले बच्चों के चेहरे

0

            मोहिता जगदेव

     उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

नाट्यगंगा ने काजरा स्कूल में किया नाट्य मंचन

लेखक और रंगकर्मी पंकज सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे 

उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा:  जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था एवं एकमात्र रंगमंडल नाट्यगंगा के द्वारा विगत हिन्दी दिवस से छिंदवाड़ा जिले के आम नागरिकों को रंगमंच की अनोखी दुनिया से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत नाट्यगंगा के द्वारा 200 दिनां में 2000 नए रंगदर्शकों को रंगमंच से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें संस्था के कलाकार छिंदवाड़ा जिले के गांवों, कस्बों, कॉलोनियों, मोहल्लों के साथ ही स्कूल और कॉलेजों में जाकर नाटक के मंचन कर रहे हैं। इस ही कड़ी में विगत दिवस नाट्यगंगा के कलाकारों ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला काजरा तामिया में हास्य नाटक वो फिर आएगी का मंचन किया। जिसे देखकर उपस्थित शिक्षक, विद्यार्थी, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि हतप्रद रह गए। उन्होंने कहा हमने नाटक के विषय में सुना तो था पर आज पहली बार किसी नाटक का मंचन देखा है और अब तो हम हमेशा नाटक देखने जाएँगे ।

नाट्य मंचन के पश्चात सेवानिवृत्त प्राचार्य और नाट्यगंगा के सहयोगी सुरेशचंद्र सूर्यवंशी, प्रियांश सूर्यवंशी और शिखा सूर्यवंशी के द्वारा शाला के सभी छात्र छात्राओं को स्कूल बैग और स्टेशनरी का सामान उपहार में दिया। जिसे पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और सबने कहा कि आज का दिन तो बहुत अच्छा रहा जो एक अच्छा नाटक देखने को मिला और साथ ही इतने अच्छे उपहार भी मिले। सबने सूर्यवंशी परिवार और नाट्यगंगा का आभार व्यक्त किया। आज रूसी लेखक अंतोन चेखव द्वारा लिखित नाटक वो फिर आएगी का मंचन सचिन वर्मा के निर्देशन में किया गया जिसमें पूनम बचले, हर्ष डेहरिया और सचिन वर्मा ने अपने अभिनय और संवाद अदायगी से दर्शकों को हँसा हँसाकर लोटपोट कर दिया। इस पूरे कार्यक्रम में लेखक और रंगकर्मी पंकज सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वैशाली मटकर ने किया। साथ ही विद्यालय के प्रधान पाठक राधेश्याम लाम्बा, शिक्षक नुरूल हसन शेख, वैशाली मटकर, शंभु दुबे, तरूण राव काटकर, राजकुमारी भारती समेत ग्रामीण, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ