Type Here to Get Search Results !

छात्र अंतर्निहित रचनात्मक ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाएं ": कुलगुरु लीला भलावी

0

      मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का भव्य उद्घाटन

"छात्र अंतर्निहित रचनात्मक ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाएं ": कुलगुरु लीला भलावी 

" युवा उत्सव कलात्मक अभिव्यक्ति को परिष्कृत करने का मंच है ": प्रो. युवराज पाटिल रजिस्ट्रार 

"युवा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से राष्ट्र गौरव को आत्मसात करें ": प्रो. डी. आर. उइके परीक्षा नियंत्रक 

"युवा उत्सव के संस्कार जीवन पर्यंत अभिप्रेरणा देते हैं": प्रो. जे. के. वाहने 

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा: राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की युवा उत्सव की विश्वविद्यालय स्तरीय आयोजित प्रतियोगिताओं के  पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के खेल परिसर में राजा शंकर शाह के बलिदानों की ऐतिहासिक यादों को लेकर आयोजित रैली सह उद्घाटन समारोह की अध्यक्ष कुलगुरु प्रो. लीला भलावी ने कहा कि छात्र युवा उत्सव के माध्यम से अपनी अंतर्निहित अनंत ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाएं। युवा अपने व्यक्तित्व को प्रभावी बनाने में ऐसे सुअवसरों का भरपूर उपयोग करें। रजिस्ट्रार प्रो. युवराज पाटिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा उत्सव कलात्मक अभिव्यक्ति को परिष्कृत का मंच है, छात्र बिना मंचीय प्रस्तुति के शिक्षा के अन्तिम ध्येय को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. डी. आर. उइके ने कहा कि युवा उत्सव भारतीय सांस्कृतिक विरासत के खोए राष्ट्र गौरव को पुनर्जीवित करने का अवसर है, जिसको अपने चरित्र में उतारकर छात्र चमत्कारिक प्रभाव पैदा कर सकते हैं।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. जे .के. वाहने ने कहा कि युवा उत्सव के संस्कार जीवन पर्यंत अभिप्रेरणा का कार्य करते हैं, स्वस्थ नागरिक बनने का इससे बेहतरीन समय और कुछ नहीं हो सकता है। जिन विशिष्ट अतिथियों ने उद्घाटन समारोह को अपनी उपस्थिति से खास बनाया उनमें जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, पी. जी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. वाय. के. शर्मा, पी. जी. कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष भरत घई, वि. वि. कार्यपरिषद सदस्य तरुन किंद्रा, श्रीमती पीतांबरी गोनेकर एवं सत्यम मानिकपुरी अ.भा.वि.प. प्रमुख थे। युवा उत्सव की आज संपन्न सांस्कृतिक विधाओं में निर्णायकों की भूमिका का निर्वहन विजयानन्द दुबे, सचिन वर्मा, शिरिन दुबे, शिरीष सोनी, श्रीमती प्रीति सक्सेना, जूली सिंघई व दुर्गेश उइके प्रमुख थे। समारोह में मंच संचालन की महती भूमिका का निर्वहन श्रीमती गीतांजलि गीत ने किया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW