Type Here to Get Search Results !

पोआमा वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा में तेंदुए को वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे में पकडा

0

 पोआमा वन परिक्षेत्र छिंदवाड़ा में तेंदुए को वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरे में पकडा 


छिन्दवाड़ा // उग्र प्रभा 

पूर्व छिंदवाड़ा वनमण्डल के परिक्षेत्र छिंदवाड़ा अंतर्गत बीट काराबोह के समीप भा.व.अ.शि.प. कौशल विकाश केन्द्र छिन्दवाडा में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा उनके कैम्पस में वन्यप्राणी तेंदुआ को विचरण करते हुये दिनांक 19.11.24 की शाम को देखा गया, जिसकी सूचना प्राप्त होने के पश्चात श्री मधु व्ही राज, वनसंरक्षक वन वृत्त छिंदवाड़ा एवं श्री बृजेन्द्र श्रीवास्तव वनमण्डलाधिकारी  पूर्व छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र छिंदवाड़ा के तीन गस्ती दल द्वारा तेंदुए की सतत निगरानी की गई साथ ही ट्रैप कैमरा व पिंजरे लगाये गए। लगाए गएy पिंजरों के माध्यम से आज दिनांक 28/11/24 को प्रातः  नर तेंदुआ, जिसकी  उम्र लगभग 5- 6 वर्ष है, पकड़ लिया गया हैं जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तथा वन विभाग की निर्धारित प्रक्रिया के तहत रेस्क्यू कर पेंच टाइगर रिजर्व की जमतरा परिक्षेत्र के वन क्षेत्र में विमुक्त किया जा रहा है।



*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW