Type Here to Get Search Results !

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध छिंदवाड़ा में अधिवक्ताओं ने सोपा ज्ञापन

0

 बांग्लादेश में हो रही हिंदूओं की हत्या एवं ईस्कान मंदिर के संत चिन्मय जी को अवैधानिक रूप से गिरफ्तार कर जेल में डालने के विरोध में अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम कलेक्टर छिंदवाड़ा को  सौपा ज्ञापन 


छिंदवाड़ा // उग्र प्रभा //(देवेंद्र वर्मा ) 

जिला न्यायालय परिसर छिंदवाड़ा में प्रैक्टिशनर अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू जी नई दिल्ली एवं राज्यपाल मंगूभाईजी पटेल मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौपकर अपनी बात पहुंचाई कि वर्तमान समय में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू नरसंहार और हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदू स्कान मंदिर के संत चिन्मय जी महाराज पर जबरन देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया और उनकी जमानत लेने गए उनके वकील को बांग्लादेशी आतंकवादियों ने मार डाला इन सब घटनाओं से हम सभी भारत के अधिवक्तागण आक्रोशित एवं दुखित हैं जिला छिंदवाड़ा के अधिवक्ताओं  ने अपनी नाराजगी को केंद्र सरकार तक पहुंचाकर हमारे हिंदू भाई बहनों और हिंदू संतों के जीवन को सुरक्षित करें एवं बांग्लादेश सरकार पर उचित कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा 


इस अवसर पर एड. ममता नामदेव  एड.वंदना टांडेकर एड.मधु यादव एड.दीपिका डेहरिया एड. पंकज चिखलकर एड.राकेश टांडेकर  एड.देवेंद्र वर्मा एड.रघुराज सिंह वर्मा उर्फ राज पटेल एड.कैलाश सोनारे एड.सुरेंद्र झरवडे एड.दीनू डोंगरे सहित अन्य अधिवक्ताओं का समावेश रहा

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW