Type Here to Get Search Results !

नगर परिषद हर्रई द्वारा चलाया गया पन्नी पॉलीथिन बेन अभियान.

0

 नगर परिषद हर्रई द्वारा चलाया गया पन्नी पॉलीथिन बेन अभियान 

हर्रई // उग्र प्रभा // स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर परिषद हर्रई के द्वारा दिनांक 26.11.2024 को साप्ताहिक आम बाजार मे शासन आदेशानुसार, संगीता डेहरिया अध्यक्ष नगर परिषद हर्रई के निर्देशानुसार. मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल देवार के नेतृत्व मे दीप्ती साहू नोडल ऑफिसर के मार्गदर्शन मे राजस्व कर्मचारियों के पन्नी पॉलीथिन बेन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान आम नागरिकों को और दुकानदारों को अमानक पन्नी पॉलीथिन का उपयोग ना करने की समझाइस दी गई. अभियान के दौरान 7 किलोग्राम अमानक पन्नी पॉलीथिन की जप्ती की गई. 65 दुकानदारों से लगभग 8000 जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई. Cmo अनिल देवार द्वारा बताया गया की अभियान  निरंतर संचालित किया जावेगा. दीप्ती साहू नोडल ऑफिसर के द्वारा बतलाया गया की अभियान संचालन के दौरान यदि आवश्यता पड़ी तो सख़्ती से कार्यवाही की जावेगी. अभियान राजस्व कर्मचारी पवन सोनी नरेन्द्र सोनी कवि मालवीय अतीश डागोरिया अंकुर पटवा संजय यादव वीरू वंशकर राकेश विश्वकर्मा रामकुमार यादव दशरथ साहू रामनारायण पटेल संतोष यादव ताराचंद अहरवार द्वारा संचालित किया गया

Post a Comment

0 Comments