Type Here to Get Search Results !

अमरवाडा पुलिस द्वारा़ विवाहित महिला शिवानी वर्मा के अंधे हत्याकांड का खुलासा कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार

0

 अमरवाडा पुलिस द्वारा़ विवाहित महिला शिवानी वर्मा के अंधे हत्याकांड का खुलासा कर  24 घंटे के अंदर आरोपी को किया  गिरफ्तार 


 घटना का विवरण

अमरवाडा // उग्र प्रभा // दिनांक 17/11/2024 को प्रातः ग्राम बिनेकीढाना रोड ग्राम सकरूटोला में जगराम वर्मा के खेत में एक महिला का शव मृत अवस्था में पाया गया जिसकी पहचान सेवकराम पिता दयाराम वर्मा निवासी ग्राम चिखलीवाला थाना अमरवाड़ा ने अपनी बेटी श्रीमति शिवानी पति भगवत वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम ढाबासुखारी थाना अमरवाड़ा के रूप में किया। जो सूचनाकर्ता सेवकराम पिता दयाराम वर्मा निवासी ग्राम चिखलीवाला थाना अमरवाड़ा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव की जांच पंचनामा कार्यवाही कर  शव को पी.एम. कराया गया। मृतिका शिवानी वर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने, मृतिका के नाक, मुंह से खून निकला था तथा गले में भी चोट जैसे निशान पाये गये जो प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका की हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 729/24 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 का कायम  कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी. सिंह द्वारा मृतिका की मृत्यु के सबंध में सघन जांच कर उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिये निर्देशित किया गया।

विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही:-

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाडा श्री रवीन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा सायबर सेल छिंदवाड़ा के माध्यम से लगातार साक्ष्य एकत्रित किये गये। विवेचना दौरान अंधे हत्याकांड के सबंध में सूक्ष्मता से कार्यवाही कर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर साक्ष्य एकत्रित किये गये । थाना अमरवाड़ा की पुलिस टीम ने विवेचना पर पाया कि मृतिका का विवाह इसी वर्ष अप्रैल 2024 में अपने माता पिता की मर्जी से ग्राम ढाबासुखारी में भगवत वर्मा से हुआ था किंतु वह अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी तथा उक्त मृतिका का गांव के अन्य युवक से भी प्रेम संबंध बन गये थे जिसे उसके प्रेमी ने उस युवक के साथ में देख लिया था इसी कारण से मृतिका से नाराज होकर उसके प्रेमी ने अपने संबंधी आरोपी कृपाराम उर्फ कमलनाथ वर्मा पिता भागचंद वर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम चिखलीवाला थाना अमरवाड़ा के साथ मिलकर योजना बनाकर मृतिका शिवानी वर्मा को अपने साथ मोटरसायकल में ले जाकर सुनसान जगह में दिनांक 16/11/2024 की रात्रि में गला दबाकर हत्या कर दी एवं मृतिका के शव को ग्राम बिनेकीढाना रोड ग्राम सकरूटोला में रोड के किनारे छोड़कर भाग गये। मामले में एक आरोपी कृपाराम उर्फ कमलनाथ वर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा मामले के अन्य आरोपी मृतिका के प्रेमी की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है । 

 गिरफ्तार आरोपी:-

कृपाराम उर्फ कमलनाथ वर्मा पिता भागचंद वर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम चिखलीवाला

थाना अमरवाड़ा अपराध क्रमांक 729/24 धारा-103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023

सराहनीय भूमिका:-

थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे, उपनिरीक्षक दीपा ठाकुर, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र उपाध्याय, सउनि रजनीश सोनी, सउनि द्वारका पाल, आर. राजेन्द्र बघेल, आर. अभिषेक बघेल, आर. संदीप भलावी, सायबर सेल आर. आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW