मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा
*योग प्रतियोगिताओं में अग्रिम है पोदार के बच्चे*
प्राचार्या श्रीमती स्वाति चौहान ने सभी विजेताओं को बधाइयाँ दी
उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा :शहर के नागपुर रोड स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल छिंदवाड़ा के लिए गौरांवित करने वाला पल था जब विद्यालय के तीन बच्चों सूर्यांश पवार ,भावन्या मरकाम तथा आराध्या सिंह ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय योग प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा १ के छात्र सूर्यांश पवार ने अंतरराष्ट्रीय एशिया पेसिफिक योगासन प्रतियोगिता में १४० प्रतियोगियों को हराकर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक अपने नाम किया यह प्रतियोगिता श्रीलंका में आयोजित की गई थी ।इसी क्रम में आराध्या सिंह ठाकुर कक्षा ७ ने कलात्मक योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है । भावन्या मरकाम कक्षा २ जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अप्रतिम प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है।प्राचार्या श्रीमती स्वाति चौहान ने सभी विजेताओं को बधाइयां देते हुए इस उपलब्धि को अद्भुत बताया है।