Type Here to Get Search Results !

वैदेही महिला मंड़ल द्वारा मनाया गया हरियाली महोत्सव

0

          मोहिता जगदेव 

    उग्र प्रभा समाचार, छिंदवाड़ा 

वैदेही महिला मंड़ल द्वारा मनाया गया हरियाली महोत्सव

मंड़ल की अध्यक्ष श्रीमती हर्षा सराठे के निवास पर किया गया आयोजन 

इस अवसर पर सिर्फ 1 मिनट,साज सज्जा , कुर्सी दौड़,  सोलह श्रृंगार,  पिलो पास सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया 

उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा : वैदेही महिला रामायण मंडल द्वारा हरितालिका तीज का उत्सव बहुत ही आनंद पूर्वक मनाया गया । रघुवर श्रीपुरम कॉलोनी स्थित श्री रामलाल सराठे के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ रामायण मंडल की  अध्यक्ष श्रीमती हर्षा सराठे ने मां गौरी का पूजन अर्चन कर किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। महिलाओं द्वारा मा गौरी को प्रसन्न करने हेतु झूलों पर झूलते हुए भजन एवं गीतों की प्रस्तुति की गई, जिसने सबका मन मोह लिया ।

इस अवसर पर सिर्फ 1 मिनट,साज सज्जा , कुर्सी दौड़,  सोलह श्रृंगार,  पिलो पास सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। सोलहश्रृंगार प्रतियोगिता में श्रीमती सपना सूर्यवंशी एवं श्रीमती संगीता सूर्यवंशी तथा सिर्फ 1 मिनट में सर्वाधिक बैंगल्स पहनने पर श्रीमती अनीता सूर्यवंशी एवं श्रीमती बबीता राय सहित विभिन्न खेलों में खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस हरियाली महोत्सव में श्रीमती आशा सोनी ,श्रीमती हर्ष। सराठे, श्रीमती इंदु शर्मा, श्रीमती पूनम जाधव, श्रीमती उर्मिला सूर्यवंशी, श्रीमती आराधना तिवारी ,श्रीमती संगीता सूर्यवंशी, श्रीमती सुनीता गौतम, श्रीमती दीप शिखा सराठे, श्रीमती सपना सूर्यवंशी ,श्रीमती नीलम सूर्यवंशी, श्रीमती सीमा  गुमास्ता, श्रीमती कल्पना सिह, श्रीमती बबीता राय ,श्रीमती प्राची गजभिए, श्रीमती शिवि ,श्रीमती प्रिया सूर्यवंशी ,श्रीमती अनीता सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम अपनी ऊंचाइयों पर समाप्त हुआ ।आभार प्रदर्शन श्रीमती आशा सोनी ने किया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW