निखिल करण सूर्यवंशी भाजपा के अमरवाड़ा सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी नियुक्त
अमरवाड़ा //उग्र प्रभाअमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सोसल मीडिया के नये विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति की गई है । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार सांसद विवेक साहू विधायक राजा कमलेश शाह भाजपा ज़िलाध्यक्ष शेषराव यादव ज़िला प्रभारी संतोष पारिक ज़िला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी सोसल मीडिया प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा सह संयोजक सुयस त्यागी जिला संयोजक अर्पण मेद की सहमति से निखिल करण सूर्यवंशी को सोसल मीडिया का अमरवाड़ा विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी के सोसल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर सक्रिय रहकर पार्टी कार्यक्रम एवम् नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे ।नियुक्ति पर भाजपा नेताओ ने बधाई शुभकामना प्रेषित की
