Type Here to Get Search Results !

सॉरी आर्यभट्ट सर काव्य संग्रह विमोचन सम्पन्न

0

       मोहिता जगदेव

  उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा

 कवयित्री शैफाली शर्मा के काव्य संग्रह  साॅरी आर्यभट्ट का विमोचन सम्पन्न

छिंदवाड़ा कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में कवि शायरों ने बाँधा समां

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा : विगत दिवस साहित्य संगीत संस्कृति को समर्पित संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा जिले के स्थानीय रविंद्र भवन में आयोजित सॉरी आर्यभट्ट सर संग्रह विमोचन समारोह के साथ छिंदवाड़ा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पलाश सुरजन, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार मोहन कुमार डेहरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. श्रीमती मृदुला शर्मा उपस्थित रहीं।समारोह की शुरुआत में सरस्वती पूजन अर्चन के साथ की गई। इसके पश्चात छिंदवाड़ा जिले की कवयित्री शेफाली शर्मा के प्रथम काव्य संग्रह सॉरी आर्यभट्ट सर का विमोचन अतिथिगणों के हस्ते सभी साहित्य प्रेमियों की गरिमामयी में उपस्थिति में किया गया।

आयोजन के द्वितीय सत्र में छिंदवाड़ा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संपन्न हुआ जिसमें खंडवा से पधारे प्रसिद्ध शायर अकबर ताज ने श्रोताओं से खूब दाद बटोरी अपनी रचना बेटियों को समर्पित करते हुए उन्होंने पढ़ा- 

तुम्हारी भूल है कि वह मुझे मिस कॉल करती है मेरी चाहत को वह लड़की सदा अनमोल करती है कभी एहसास अंधेपन का वह होने नहीं देती मेरी बेटी मुझे हर रोज वीडियो कॉल करती है

इंदौर से पधारे युवा गीतकार गौरव साक्षी ने प्रेम गीतों के माध्यम से उपस्थित साहित्य प्रेमियों को मंत्र मुग्ध कर दिया जब सस्वर पंक्तियां प्रस्तुत की-

हो रहा था कठिन जो निभाना वही,  

एक  सम्बन्ध  तोड़ा नहीं  जा  सका |

सैकड़ों   पुल  बनाए  गए  हैं  मगर,

दो किनारों को जोड़ा नहीं जा सका।

ब्यावरा के युवा शायर राहुल कुंभकार ने 

छुपा कर रख दिया बेटी ने 10 का नोट गीता में वह कहती है कि गीता खोलकर अब कौन देखेगा पंक्तियां पढ़कर वर्तमान परिदृश्य पर कटाक्ष किया।

स्थानीय कवि शायरों में राष्ट्रीय कवयित्री उमादीप शिखा ने कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की अध्यक्षता करते हुए अपने गीतों से श्रोताओं को आनंदित किया। उपस्थित कवि शायरों में सुवर्णा शेखर, अमित सोनी, शारिक खान सारिक, राजेश कहार, शेफाली शर्मा ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ी एवं साहित्य प्रेमियों की वाह वाही लूटी। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का संचालन राकेश 'राज' ने किया। उक्त आयोजन में मोहित कपाले, स्वप्निल जैन, सचिन वर्मा, संदीप विश्वकर्मा आदि का व्यवस्था संबंधी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन में जिले के सुधि साहित्य प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW