Type Here to Get Search Results !

प्रेमचंद जयंती पर गोष्ठी सम्पन्न

0

      मोहिता जगदेव

 उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा 

आज के बढ़ते साप्रदायिक माहौल में प्रेमचंद के सांझी संस्कृति को मजबूत करने वाले साहित्य को ज्यादा से ज्यादा  प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है : मोहन कुमार डहेरिया

 अमित सोनी के द्वारा प्रेमचंद  की कहानी  ' दुनिया का सबसे अनमोल रतन ' का पाठ किया गया

उग्र प्रभा समाचार,छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश : प्रगतिशील लेखक संघ, इकाई छिंदवाड़ा द्वारा प्रेमचंद जयन्ती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शेफ़ाली शर्मा ने प्रेमचंद के साहित्य का परिचय देते हुए वर्तमान संदर्भ में उनके महत्व को रेखांकित किया। प्रेमचंद की कहानी  ' दुनिया का सबसे अनमोल रतन ' का पाठ, तमाम भावनात्मक उतार-चढ़ाव के साथ प्रभावपूर्ण आवाज में अमित सोनी के द्वारा किया गया। ततपश्चात् के के मिश्रा ने इस कहानी में नायक के रोमानी प्रेम को देश प्रेम से जोड़ने के लिए कथाकर की वेहद तारीफ़ की। मोहन कुमार डहेरिया ने कहा कि आज के बढ़ते साप्रदायिक माहौल में प्रेमचंद के सांझी संस्कृति को मजबूत करने वाले साहित्य को ज्यादा से ज्यादा  प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। सुरेंद्र वर्मा ने प्रेमचंद के साहित्य में उनके उर्दू भाषा के लगाव को चिन्हित किया।

रणजीत सिंग परिहार ने प्रेमचंद की महान कहानियों का उल्लेख करते हुए उन्हें आज भी वेहद प्रासंगिक माना तो ओम प्रकाश नयन ने भी इस कहानी में मौजूद जीवन संदेश की तारीफ की। मनोज गुप्ता ने प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान को विस्तार से रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में हेमेंद्र कुमार राय ने बताया - प्रेमचंद का शुरूआती कहानी संग्रह ' सोजे वतन ' अंग्रेजों द्वारा जब्त कर लिया गया था अतः उन्होंने बाद में प्रेमचंद के नाम से लिखना शुरू कर दिया। कार्यक्रम के संयोजन में रोहित रूसिया तथा मोहिता जगदेव का विशेष योगदान रहा।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW