Type Here to Get Search Results !

दो विकासखंडों के चार विद्यालयों में जगाई शिक्षा की अलख*

0

    संवाददाता - मोहिता जगदेव

    उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा 

उग्र प्रभा समाचार ,छिंदवाड़ा :-   छिन्दवाड़ा,मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलें हम अभियान के त्रिदिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में  स्वैच्छिक वालंटियर के रूप में रंगकर्मी,कवि एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक विजय आनंद दुबे द्वारा जिले दो विकासखंडों की चार शालाओं महारानी लक्ष्मीबाई शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पं.मदनमोहन मालवीय शासकीय प्राथमिक शाला,छिन्दवाड़ा और आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला,पौनारी(वि.खं.मोहखेड़) में स्वयंस्फूर्त पहुँच कर शाला परिवार के साथ अध्ययन अध्यापन,नवाचारी शिक्षण,साँस्कृतिक गतिविधियों एवं  टी.एल.एम.के माध्यम से खेल खेल में सीखें और पढ़ें की अवधारणा के द्वारा    गणित और हिन्दी की कक्षाएँ लगायीं।

अभिनय,कथोपकथन,सस्वर कविता पाठ सहित रोचक गतिविधियों तथा "सही उत्तर बताओ..पुरस्कार पाओ" प्रतियोगिता शालेय शिक्षक परिवार के सहयोग से संपादित करायी गयी।आनंददायी वातावरण में छात्र-छात्राओं ने "ज्यामितीय आकृतियाँ पहचानों.. परिभाषाओं को समझ के जानो" जैसी नवाचारी अध्ययन शैली में पढ़ाई की।आगंतुक स्वैच्छिक वालंटियर विजय आनंद ने बच्चों का मुँह मीठा करते हुए उपहार में  पाठ्यसामग्रियों का वितरण किया।इस अवसर पर समस्त शालेय परिवार और शाला प्रबंधन कमेटी सदस्यों ने साधुवाद दिया और छात्र-छात्राओं ने समय समय पर विद्यालय में आकर मार्गदर्शन देते रहने का आत्मीय अनुरोध किया।

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW