संवाददाता - मोहिता जगदेव
उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा
*छिंदवाड़ा ज़िले के समाजसेवी संगठनों एवं एडवा ने मणिपुर की घटना पर गाँधी चौक पर एकत्रित होकर दर्ज किया विरोध*
उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा :- बीते दिनों देश को शर्मसार करती मणिपुर में घटित घटना के विरोध के स्वर ज़िले में उठते नज़र आए। ज़िले के समाजसेवी संगठनों एवं एडवा की महिला शक्ति ने विगत दिवस गाँधी चौक (फव्वारा चौक) पर एकत्रित होकर घटना के संदर्भ में विरोध दर्ज करते हुए कहा कि देश की सरकार गहरी नींद में है जिसे महिलाओं पर हो रहे बढ़ते अत्याचार और मणिपुर जैसी घृणित कृत्य से जुड़ी घटना नज़र नहीं आ रही एवं जिसके लिए अब तक कोई कठोर कदम अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए नहीं उठाए गए जबकि घटना को दो माह से अधिक का वक़्त गुज़र चुका है।
विरोध दर्ज करने के इस कार्यक्रम में शेफाली शर्मा, अंजना त्रिपाठी, हर्षा बनोदे, मोहिता जगदेव, निर्मला घई ,गुरशरण कौर नीता साहनी डॉ मीरा पराड़कर,रजिया महगिया, लक्ष्मी यदुवंशी, माधुरी तोमर , सुषमा सातलकर, प्रमिला निगम, मीना पवार, डॉ. शबाना यासमीन,माला चौधरी,महिला शक्ति उपस्थित थी साथ ही पुरूष वर्ग से राकेश राज, सचिन वर्मा उपस्थित रहे ।

