Type Here to Get Search Results !

प्रगतिशील लेखक संघ का रचना पाठ कार्यक्रम सम्पन्न

0

संवाददाता - मोहिता जगदेव

उग्र प्रभा समाचार , छिंदवाड़ा

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रणजीत सिंह परिहार ने किया

प्रगतिशील लेखक संघ के जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की विस्तार से जानकारी दी गई


 उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा:-प्रगतिशील लेखक संघ, छिंदवाड़ा  का रचनापाठ कार्यक्रम स्थानीय अमित किड्जी स्कूल में आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रणजीत सिंह परिहार तथा संचालन स्वप्निल जैन ने किया। कहानीकार दिनेश भट्ट ने प्रगतिशील लेखक संघ के जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से आर्थिक सहयोग की अपील की।  कार्यक्रम में प्रीति जैन शक्रवार ने मणिपुर घटना के संदर्भ में रचना पढ़ी - " यह जो धरती के सीने पर पड़ रही दरारें हैं/ ये जो फट रही मेघों की छाती है / ये परिणाम है उस खूनी लालिमा का जहां औरत को निर्वस्त्र कर घुमाया गया।" मोहन कुमार डहेरिया ने मित्र से क्षमा , दिनेश भट्ट ने दंश,  सचिन वर्मा ने पापा , रोहित रूसिया ने यादें, मोहिता जगदेव ने अंध नकल , नंद  किशोर नदीम ने गजल , चंदन अयोधि ने हमारा होना , स्वप्निल जैन ने वृद्धावस्था में प्रेम तथा रणजीत परिहार मुक्तक शीर्षक से रचना पाठ किया।   

----------------------------------

More Interesting Posts

Post a Comment

0 Comments

Footer

चैनल सब्सक्राइब करे

📺 हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें


🔔 SUBSCRIBE NOW